टीवी की दुनिया का सबसे प्रसिद्ध और सबसे चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि इस बार शो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा के साथ मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी भी नजर आएंगे। शो में एंट्री करते ही सुदेश लहरी ने एक नई कार खरीदी, जिससे जुड़ा वीडियो भी कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। कार की हालत को देखकर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि इन्होंने अपनी पेमेंट के हिसाब से कार खरीदी है।
कृष्णा अभिषेक द्वारा साझा किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में कृष्णा अभिषेक ने सुदेश लहरी के बारे में बात करते हुए कहा, “यह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। लोग अकसर सेकण्ड हैंड गाड़ियां खरीदते हैं, लेकिन कभी भी कहते नहीं हैं।”
कृष्णा अभिषेक ने सुदेश लहरी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “लेकिन यह खुद कह रहे हैं कि इन्होंने सेकण्ड हैंड कार खरीदी है। सबकी अपनी व्यवस्था है। मुझे जितनी पेमेंट मिलती है तो मेरे पास तो क्यू7 है, और इन्होंने अपनी पेमेंट के हिसाब से कार ली है, लेकिन ली अच्छी है।”
वहीं जब कैमरा कार की तरफ किया गया तो वहां कार की जगह केवल टूटा-फूटा ढांचा था। गाड़ी के बारे में बात करते हुए सुदेश लहरी ने कहा, “इसका थोड़ा काम होने वाला है। मैकेनिक का कहना है कि 7-8 साल में बनाकर मैं यह आपको दे दूंगा। इसमें तार डालने हैं, इंजन डालना है और सीटें डालनी हैं।”
कृष्णा अभिषेक ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से साझा करते हुए लिखा, “सुदेश जी को बधाइयां, इन्होंने शो साइन करते ही नई कार खरीदी है और आप लोग जानते भी हो कि आज बिजली से चलने वाली कार लॉन्च हुई है। लेकिन मुझे यह वाली गाड़ी पसंद आई। लगे रहिए सुदेश जी, आपको और सफलताएं मिलें।”
‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर कहा जा रहा है कि कार्यक्रम का पहला एपिसोड 21 अगस्त को रिलीज होगा। हालांकि शो के निर्माताओं की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।