The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो टीवी पर काफी पॉपुलर है। शो मे सेलिब्रिटी गेस्ट का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे ही एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में देओल फैमिली की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आई थीं। दरअसल सनी देओल अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का प्रमोशन करने बेटे के साथ आए हुए थे। उनके साथ धर्मेन्द्र भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान धर्मेन्द्र ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, वो एक बार डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने आधी रात को 2 पैग लगाकर उन्हें कई फोन कॉल कर डाले थे। इस बात से ऋषिकेश मुखर्जी काफी परेशान हो गए थे।

धर्मेन्द्र ने बताया कि ‘आनंद’ फिल्म की स्टोरी सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें सुनाई थी। धरम जी ने बताया कि एक बार बैंगलोर से मुंबई की फ्लाइट में पूरे रास्ते ऋषिकेश ने मुझे आनंद फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और एक-एक सीन समझाया। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फिल्म में राजेश खन्ना को ले लिया। इस बात से मैं उनसे थोड़ा नाराज हो गया और मैंने फिर रात में 2 पैग टिका कर ऋषि दा को कई बार फोन करके उनसे एक ही सवाल किया, कि जब आपने स्टोरी फिल्म की मुझे सुनाई तो किसी और को हीरो क्यों ले लिया। धर्मेन्द्र ने बताया कि ऋषि दा ने मुझे बहुत समझाया कि धरम सोजा, सुबह बात करेंगे लेकिन मैं तो अपनी ही धुन में था। इसलिए पूरी रात कई बार मैंने उन्हें फोन किया था।

धर्मेन्द्र के मुंह से ये किस्सा सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे। कपिल के शो पर अर्चना पूरन सिंह ने अपना फैन मोमेंट धर्मेन्द्र के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब मैं परमीत सेठी से शादी कर रही थी, तब मैंने उससे एक बात स्पष्ट तौर पर कह दी थी, कि मैं तुमसे शादी तो कर रही हूं लेकिन किसी भी दिन मैं धरम जी के साथ तुम्हें छोड़कर भाग सकती हूं।

इतना ही नहीं कपिल ने सनी की फिल्म गदर की शूटिंग के वक्त का एक किस्सा शेयर किया। कपिल ने बताया कि गदर फिल्म मे जनता की भीड़ में खडे़ होकर मैंने भी एक सीन किया था। लेकिन बाद में जब मैं अपने दोस्तों को लेकर फिल्म देखने गया तो मेरा वो सीन फिल्म से काट दिया गया था। वहीं करण देओल ने अपने पिता सनी देओल और धर्मेन्द्र के साथ फिल्मी बातों को लेकर कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए।