विवाद और डिप्रेशन के दौर के बाद लगता है कि कपिल शर्मा की ज़िंदगी में सकारात्मक चीज़ों का दौर शुरू हो गया है। वे लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर तो वापसी कर ही रहे हैं इसके अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। कपिल शर्मा इस साल के अंत तक अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतराथ से शादी कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल और गिन्नी की शादी दिसंबर में होगी। ये शादी पंजाबी रीति-रिवाज के मुताबिक होगी और इस शादी का फंक्शन 4 दिन तक चलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले ही शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि कपिल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी सितारे शामिल हो सकते हैं । पंजाब में शादी के बाद कपिल मुंबई में भी एक रिसेप्शन पार्टी देंगे।कपिल शर्मा की शादी उनके पंजाब में स्थित घर से ही होगी। कपिल ने पिछले साल ट्वीट करते हुए गिन्नी से अपने प्यार का इज़हार किया था।
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
पर्सनल के साथ ही कपिल प्रोफेशनल फ्रंट पर वापसी करने जा रहे हैे। कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ से टीवी पर वापसी करने वाले हैं। उन्होंने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा- जल्द वापस आ रहा हूं, द कपिल शर्मा शो लेकर, आपके लिए। गौरतलब है कि कपिल शर्मा पिछले कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने ट्वीटर पर एक पत्रकार पर आरोप लगाते हुए कई गालियों से भरे ट्वीट भी किए थे। इसके अलावा उन्होंने इस पत्रकार को कॉल पर गालियां भी दी थी। कपिल अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर से झगड़े के कारण भी सुर्खियों में थे। कई परेशानियों के चलते उनका वजन भी बढ़ गया है। हालांकि काफी समय बाद वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और जिम और योगा शिविरों में जा रहे हैं।