कपिल शर्मा के टीवी शो के लिए उनके फैन्स 9 बजते के साथ ही टीवी के सामने अपने-अपने आसन लेकर बैठ जाया करते थे। पिछले काफी समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बीच कपिल को लेकर कई खबरें आईं जो कि चौंका देने वाली थीं। फिर चाहे फ्लाइट में कपिल की सुनील ग्रोवर के साथ हुई कहासुनी हो, या फिर जर्नलिस्ट को भद्दी बातें कहने का टेप हो। कपिल के लिए ये दिन काफी भारी साबित हुए। इस बीच कपिल की ट्विटर वॉर भी जारी रही। इसके बाद काफी वक्त तक कपिल शर्मा कहीं गायब हो गए।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कपिल की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में कपिल कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। जी हां, कपिल के वजन में भारी तब्दीली देखे को मिली है। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा और द कपिल शर्मा शो में कपिल जैसे दिखते थे, टीवी के कॉमेडियन किंग अभी फिलहाल ऐसे नहीं दिख रहे हैं। कपिल का वजह काफी बढ़ गया है। कपिल की ये तस्वीर सोशल मीडियापर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर को देखकर कपिल के फैन्स काफी हैरान हैं।

कपिल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ ग्रीस जा रहे थे। कपिल की यही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कपिल की तस्वीर को देखने के बाद उनके फैन्स ने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता करना शुरू कर दिया।