कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर हाल ही में हुई फायरिंग को लेकर अब लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से एक बड़ा दावा सामने आया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने इस हमले की वजह खुद एक ऑडियो क्लिप के जरिए बताई है, जिसमें उसने कहा है कि कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने अपने कैफे के उद्घाटन में सलमान खान को बुलाया था।

कनाडा के सरे (Surrey) शहर में स्थित कपिल शर्मा का कैफे ‘कैप्स कैफे’ (Kaps Cafe) बीते कुछ हफ्तों में दूसरी बार फायरिंग का शिकार हुआ है।

ऑडियो में लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य हरि बॉक्सर, सीधे तौर पर धमकी देता सुनाई दे रहा है कि “जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसका यही हाल होगा।” हालांकि इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि जनसत्ता नहीं करता है।

15 August 2025: ‘तिरंगे के सम्मान में’- स्वतंत्रता दिवस से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का देशभक्ति गीत

गैंग की धमकी- ‘अबकी बार वार्निंग नहीं मिलेगी, सीधे AK-47 चलेगी’

ऑडियो में हरि बॉक्सर कहता है कि अगली बार जो भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या एक्टर सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे पहले से कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी– सीधे छाती पर AK-47 से फायरिंग होगी। उसने यह भी कहा कि यह मुंबई के छोटे-मोटे कलाकारों और प्रोड्यूसर्स के लिए एक खुली चेतावनी है।

हरि बॉक्सर का दावा है कि वह अब मुंबई का माहौल खराब करेगा और जो भी सलमान के साथ पेशेवर रूप से जुड़ा होगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उसने कहा कि कोई नहीं बचेगा और अगर किसी ने सलमान खान के साथ काम किया तो वो खुद अपनी मौत का ज़िम्मेदार होगा।

Huma Qureshi Net Worth: लग्जरी लाइफ जीती हैं हुमा कुरैशी, मेहनत से खड़ा किया है मुंबई में शानदार बंगला, जानें नेट वर्थ

क्या है पूरा मामला?

4 जुलाई को लॉन्च हुए कपिल शर्मा के नए कैफे ‘Kaps Cafe’ पर दूसरी बार फायरिंग की गई है। यह ताजा घटना बुधवार देर रात की है, जब कैफे बंद था। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

इस हमले के बाद मुंबई पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, कपिल शर्मा को सुरक्षा मुहैया कराने पर विचार किया जा रहा है। पुलिस ने कपिल से पूछताछ के दौरान यह जानना चाहा कि क्या उन्हें किसी प्रकार की धमकी या फिरौती कॉल आई थी, लेकिन कपिल ने इससे इनकार किया।

Independence Day 2025: ‘मोदी जी तू खत्म करदा’ 15 अगस्त से पहले वायरल हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पवन सिंह का देशभक्ति गीत

पहले भी हो चुका है हमला– जुलाई की फायरिंग में 9 गोलियां चली थीं

जुलाई महीने में भी इसी कैफे पर हमला हुआ था। उस वक्त हमला करने वाले का नाम हरजीत सिंह सामने आया था, जो कथित तौर पर बब्बर खालसा से जुड़ा है। उसने कपिल शर्मा के टीवी शो में निहंग सिखों के परिधान को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में यह हमला किया था। उसने उस समय कैफे पर 9 राउंड गोलियां चलाई थीं।

यह घटना गुरुवार तड़के 2 बजे हुई थी, जब कैफे बंद था और वहां कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सरे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की थी।

Box office collection: ‘सैयारा’ की दमदार कमाई ज़ारी, जानें ‘महावतार नरसिंहा’ का हाल

अब तक कपिल शर्मा ने इस पूरी घटना पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।