Juhi Parmar: टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के साथ पिछले दिनों एक ऐसी घटना घटी जिसमें उनकी जान भी जा सकती थी। होली के दिन एक्ट्रेस जूही की तबियत अचानक खराब हो गई थी। इस बीच उनसे सांस नहीं ली जा रही थी। जूही के मुताबिक उनकी जान आफत में आ गई थी, वह बड़ी मुश्किल से बच पाई हैं। जूही कहती हैं कि उन्होंने मौत को बेहद करीब से देखा। अपने इस एक्सपीरियंस को जूही ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया।
अपने लंबे चौड़े पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी नाक की नली चोक हो गई थी। इस वजह से मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में मैं पैनिक हो गई और मुझे लगा कि अब मैं जिंदा नहीं बचूंगी। जूही ने लिखा कि उन्हें ऐसा लगने लगा था कि अब उनकी जिंदगी खतरे में है ऐसे में उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड आशका गोरडिया को कह डाला कि वह उनके बाद उनकी बेटी का खयाल रखें।
होली के दिन जूही आशका गोरडिया की होली पार्टी में उनके घर में ही थीं। इस बीच जूही की तबियत बिगड़ गई। जूही की नाक की नली चोक हो गई थी। इससे जूही सांस नहीं ले पा रही थीं। फिलहाल जूही अब बिलकुल ठीक हैं।
जूही ने लिखा- ‘मैं उस दिन आशका के घर पर थी। रात साढ़े दस या 11 बजे के बीच मुझे अस्पताल लेजाया गया। मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हैरानी की बात ये है कि मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स बिलकुल ठीक थीं। ऐसे में मुझे लगा कि मैं अब नहीं बच पाऊंगी। मैंने आशका को कहा कि मेरी बेटी का मेरे बाद तुम खयाल रखना। उस वक्त मैं सभी को माफ कर चुकी थी, जिन्होंने मेरे साथ बुरा किया। मेरे दिल में अब कोई गिला शिकवा नहीं था।’
जूही ने आगे लिखा-‘मैं मरने से पहले अपने साथ ये सारा बोझ लेकर नहीं जाना चाहती थी। मैं हल्का महसूस करना चाहती थी। उस वक्त मैंने ईश्वर से संपर्क किया। ऐसा लग रहा था मानों मेरी आत्मा मेरे शरीर का साथ छोड़ रही हो। लेकिन मैं ऐसा बिलकुल नहीं चाहती थी कि मेरे साथ ऐसा कुछ हो क्योंकि वह मेरी बेटी के साथ गलत होता।’