Harveer Singh: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो जीजाजी छत पर हैं की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इस धारावाहिक ने लोगों के दिलों में कम समय में अपनी जगह बना ली है। किरदारों की बात करें तो इस धारावाहिक में आने वाले सभी किरदार अपनी अदायगी से शो में जान डाल देते हैं। परदे पर आप इनकी कहानियों से रूबरू होंगे लेकिन इन किरदारों की असल जिंदगी में कितनी परेशानियों ने रुकावटें पैदा की यह जानना भी कम दिलचस्प नहीं होगा। ऐसे ही पंचम की बीवी पिंटू का किरदार कर रहे हरवीर सिंह की कहानी है जो एक छोटे से गांव से चलकर मुंबई एक्टर बनने आए।

अपने एक्टर बनने की कहानी के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में हरवीर सिंह ने कहा था कि वह काफी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसानी की रही है। खेती में वह भी हाथ बंटाते थे पिता के साथ। बचपन से ही गाने गाने और नाटक में दिलचस्पी रखने वाले हरवीर सिंह गांव में ही नाटक किया करते थे। बाद में वह लखनऊ के भारत खंडे में वोकल में एडमिशन ले लिया। हरवीर इस दौरान भी नाटक कर अपने अभिनय में निखार लाते रहे। हरवीर की लगन को देखकर उनके गुरु ने कहा कि एक सिंगर आधा एक्टर ही होता है। तुम अब तैयार हो अभिनय के लिए।

गुरु की बात को गांठ बांधकर वह मुंबई चले आए। काफी स्ट्रगल करने के बाद हरवीर को जीटीवी पर कोई छोटा सा किरदार मिला। उसके बाद उन्होंने ‘भागोंवाली’ किया। लेकिन जल्द ही यह शो बंद हो गया। इसी दौरान डीडी नेशलन पर ‘अनुदामिनी’ धारावाहिक आया जिसमें हरवीर ने पांडेय जी का किरदार निभाया था। बता दें इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद से हरवीर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे। हाल ही में वह जीजाजी छतपर हैं में पिंटू का किरदार कर रहे हैं। पिंटू पंचम की बीवी बनी हुई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)