Nikhil Khurana: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला मशहूर हास्य धारावाहिक ‘जीजा जी छत पर हैं’ (Jija Ji Chhat Par Hai) को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। टीवी दर्शक काफी संख्या में इसको पसंद कर रहे हैं। वहीं ‘पंचम’ का मुख्य किरदार निभा रहे निखिल खुराना की खूब सराहना की जा रही है। हालांकि टीवी कलाकार के तौर पर लोकप्रिय हो चुके निखिल खुद का पहला प्यार टेलीविजन नहीं बल्कि सिनेमा बताते हैं। एक मल्टीनेशनल कंपनी में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ कर एक्टर बने निखिल को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। दोस्तों से लेकर मां-बाप तक की बातें सुननी पड़ी थी। यहां तक पहुंचने में उन्हें किन हालातों और मुसीबतों का सामना करना पड़ा निखिल खुद बताते हैं।

अपनी कहानी को बयां करते हुए निखिल ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया करता था। स्थिति काफी अच्छी थी मेरी। जब मैं एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की तो मेरी मां ने काफी विरोध किया था। उनका कहना था कि अच्छी खासी जॉब छोड़कर एक्टर बनने जा रहा है। हालांकि कुछ दोस्तों ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया था।’ मुंबई में एक्टर बनने आए निखिल अपने स्ट्रगल के दिनों याद करते हुए कहा था- ‘जब मैं एक्टर बनने आया तो काफी स्ट्रगल करना पड़ा। करीब 1200 मैंन ऑडिशन दिए। लगातार 4 साल तक मैं ऑडिशन ही देता रहा। कैसे करते-करते मैं यहां तक पहुंचा हूं। जब मैं एक्टर बनने चला आया तो मेरे कॉलेज और कंपनी के दोस्तों ने मेरी काफी हंसी उड़ाई। लोग कहा करते इतनी अच्छी जॉब छोड़कर एक्टर बन रहा है।’

बता दे निखिल खुराना टीवी के मशहूर अभिनेता है। उन्होंने जीजाजी छत पर हैं के आलावा कई शोज में काम कर चुके हैं। उनके धारावाहिकों में ‘ये है आशिकी’, ‘तूने प्यार क्या किया’, ‘तेरे लिए’ ‘कसम तेरे प्यार की’, जैसे नाम शामिल हैं लेकिन उनको टीवी में पहचना ‘जीजा छत पर है’ ने ही दिलाई। इसके पहले वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)