सोनी टीवी पर शुरू हुए डांस रिएलिटी शो इंडियास बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) में फर्स्ट ऑडिशन राउंड के बाद बेस्ट 12 की तलाश जारी है। बेस्ट 12 में कौन जगह बना पाएगा इसकी कंटेस्टेंट के बीच जंग छिड़ी हुई है। सभी कंटेस्टेंट बेस्ट 12 में जगह पाने के लिए अपने डांस से जजेज को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए राज और सुभ्रनील के बीच कड़ा मुकबला होता है। इससे पहले राज के मामा गीता के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं। ऑडिशन राउंड में भी वह गीता कपूर से कहा था आप हां कर दें पहली वाली को छोड़ देंगे। मलाइका राज के मामा द्वारा बार बार गीता के साथ फ्लर्ट करने पर कहती हैं आप ये जो कर रहे हैं आपकी बीवी यहां होती तो जूते से मारती। राज के मामा कहते हैं वह यहीं बैठी है। पत्नी कहती हैं कि आप ये हरकत नहीं छोड़ेंंगे तो मैं भी टैरेंस को लेकर भाग जाऊंगी।

वहीं सर्वश्रेष्ठ 12 के लिए पश्चिम बंगाल के डांसर अक़ीब और मुंबई के रहने वाले हर्ष के बीच टक्कर का मुकाबला होता है। अकीब कहता है कि वह बेस्ट डांसर है वहीं हर्ष कहता है कि अकीब एक अच्छा डांसर है लेकिन मैं भी कम नहीं है। दोनों के बीच डांस का शानदार मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों के डांस को देख जजेज खड़े होकर तालियां बजाते हैं वहीं अब कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से बेस्ट कौन है…

बता दें, इसके पहले एपिसोड में 19 साल की श्वेता ने ‘अंग लगा दे’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया था। श्वेता का डांस देखकर शो की जज गीता मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि काश मैं तुम्हारी तरह डांस कर पाती मुझे तुमसे जलन हो रही है। कंटेस्टेंट के डांस मूव्स और शानदार परफॉर्मेंस को देख जज टैरेंस लुईस ने तो यहां तक कह दिया कि तुम लोगों को जज कर पाना काफी मुश्किल है और ये वाकई काफी कठिन प्रतियोगिता है।

Live Blog

21:01 (IST)15 Mar 2020
गीता के साथ फ्लर्ट पर राज के मामा को मलाइका ने कहा- पत्नी होती तो जूते से मारती

बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए राज और सुभ्रनील के बीच कड़ा मुकबला होता है। इससे पहले राज के मामा गीता के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं। ऑडिशन राउंड में भी वह गीता कपूर से कहा था आप हां कर दें पहली वाली को छोड़ देंगे। मलाइका राज के मामा द्वारा बार बार गीता के साथ फ्लर्ट करने पर कहती हैं आप ये जो कर रहे हैं आपकी बीवी यहां होती तो जूते से मारती। राज के मामा कहते हैं वह यहीं बैठी है। पत्नी कहती हैं कि आप ये हरकत नहीं छोड़ेंंगे तो मैं भी टैरेंस को लेकर भाग जाऊंगी।

20:35 (IST)15 Mar 2020
Best 12 में पहुंचे टाइगर पॉप

पॉपिंग के लिए जाने जाने वाले टाइगर पॉप और जतिन के बीच मुकाबला होता है। दोनों को डांस देख गीता कपूर टाइगर को तुरंत बेस्ट 12 के लिए चुन लेती हैं। वहीं जतिन पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा...

20:29 (IST)15 Mar 2020
टाइगर के डांस पर फिदा हुए जजेज

गीता कपूर ने टाइगर का डांस देख कहास तुम कमाल, धमाल बेमिसाल हो। वहीं टेरेंस ने कहा आप तो पॉपिंग के टाइगर हो। 

20:20 (IST)15 Mar 2020
जतिन और टाइगर के बीच हुआ शानदार मुकाबला, देखें यहां

जतिन और टाइगर पॉप के बीच बेस्ट 12 के लिए मुकाबला

20:04 (IST)15 Mar 2020
बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए डांसर्स दे रहे अपना सर्वश्रेष्ठ

हर्ष और अकीब में बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए दिया अपना बेस्ट