सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ साल 2004 में शुरू हुआ था और तब से लेकर अभी तक इसके कई सीजन आ चुके हैं। इतने सालों में इस शो के कई वर्जन लोगों को देखने को मिल चुके हैं। फैंस को भले ही हर सीजन का विनर याद न हो, लेकिन इसके कुछ विनर ऐसे रहे हैं, जिन्हें भूलना मुश्किल है और उन्हीं में से एक हैं अभिजीत सावंत। अभिजीत ने ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। तब से लेकर अब तक वह इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं।
कई फिल्मों के गानों में उनकी आवाज सुनने को मिलती रहती है, तो इसके अलावा वह अक्सर अपने फैंस के लिए भी अलग से भी एल्बम जारी करते रहते हैं। सांग्स के साथ-साथ अभिजीत कई दूसरे रियलिटी शो में भी नजर आते हैं। ऐसे में चलिए आज आपको उनके मुंबई वाले घर की कुछ बेहतरीन तस्वीरें दिखाते हैं, जो बना तो बीच के पास है, लेकिन अंदर से बेहद ही सिंपल है। दरअसल, हाल ही में सिंगर ने अपने मुंबई स्थित घर के दरवाजे Mashable India के लिए खोले हैं।

जापानी आर्ट से सजा है लिविंग रूम
अभिजीत सावंत के घर की एंट्री ही बेहद शानदार है। जैसे ही उनके घर में दाखिल होंगे सबसे पहले उनकी जर्नी की एक झलक लोगों को देखने को मिलेगी। इसके बाद एंट्री गेट पर ही गणेश जी की एक मूर्ति लगी है, जो उन्हें सोनी ने गिफ्ट दी थी, जिसने उनका पहला एल्बम बनाया। फिर वहीं उनकी नेमप्लेट लगी है, जो मराठी बिग बॉस में उन्होंने इस्तेमाल की थी, जहां वह कंटेस्टेंट बनकर गए थे।

अभिजीत के घर में एक ओपन फ्लोर प्लान है, जहां लिविंग रूम और डाइनिंग रूम एक ही कमरे का हिस्सा हैं। डाइनिंग एरिया में एक छोटी सी मेज और चार कुर्सियां हैं। अभिनेता ने बताया कि यह छोटी सी जगह उनके घर का दिल है, जहां हर कोई खाना खाने और बातचीत के लिए इकट्ठा होते हैं। वहीं, सिंगर ने अपने लिविंग रूम में लगाई गई जापानी आर्ट भी दिखाई। अभिनेता ने लिविंग रूम में एक अलग सेक्शन भी दिखाया, जहां उन्होंने अपने जीते गए सभी अवॉर्ड और ट्रॉफियां रखी हुई है।

घर की बालकनी से दिखता है समुंद्र
अभिजीत सावंत की दो बेटियां हैं और उनका कमरा घर का सबसे कलरफुल हिस्सा है। इसके अलावा सिंगर बताया कि उनके घर की बालकनी से समुद्र का पूरा नजारा नहीं दिखता, लेकिन समुद्र तट का एक हिस्सा जरूर दिखाई देता है। वहीं, उन्होंने अपनी बालकनी को पौधों से खूबसूरती से सजाया है और साथ ही एक झूला भी लगाया है, जहां अभिजीत अपनी सुबह की शुरुआत कॉफी की चुस्की लेते हुए करते हैं।

Sawan 2025: ‘गउरा हो चल देवघर’- पवन सिंह का ये बोलबम गीत देखकर दिल हो जाएगा खुश, सावन में हुआ वायरल