Indian Idol 12 के कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, शनमुखप्रिय, दानिश मोहम्मद, सायली कांबली और अरुणिता किंजल को लंबे समय बाद अपने घर जाने का मौका मिला है। पवनदीप सिंह भी अपने घर उत्तराखंड पहुंचे जहां वो बीजेपी नेता और सीएम रहे तीरथ सिंह रावत से मिले। तीरथ सिंह रावत ने पवनदीप की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है।
पवनदीप की प्रशंसा में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने पवनदीप से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने गायन से उत्तराखण्ड के परम्पंरागत लोक संगीतों को नई पहचान दिलाने वाले, इंडियन आइडल फेम, प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही पवनदीप प्रदेश का नाम रोशन कर युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं।’
पवनदीप के फैंस ने भी उत्तराखंड में जमकर उनका स्वागत किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
शो को फिलहाल हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक जज कर रहे हैं। हिमेश रेशमिया ने अरुणिता और पवनदीप के साथ मिलकर एक गाना भी रिलीज किया है। आपको बता दें कि हाल ही में शो से सवाई भट्ट को एलिमिनेट कर दिया गया था जिसे लेकर फैंस काफी नाराज़ भी हुए थे। लेकिन सवाई भट्ट को हिमेश रेशमिया के एक म्यूजिक एल्बम में गाने का मौका भी मिल रहा है। म्यूजिक एल्बम सांसे में सवाई भट्ट गाना गाएंगे।
View this post on Instagram
वहीं शो पिछले कुछ समय से विवादों में भी चल रहा है। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार गए थे जहां नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने किशोर कुमार के गाने गाए। इस बात को लेकर यूजर्स ने दोनों को काफी ट्रोल किया और अमित कुमार से सवाल भी किया कि कैसे वो उनकी तारीफ कर सकते हैं।
अमित कुमार ने इन सवालों के जवाब में जो कहा उससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा था कि उनसे हर किसी की तारीफ करने के लिए कहा गया था तो वो वही कर रहे थे। इसके बाद कई लोगों ने सामने आकर यह खुलासा किया कि शो पर कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने के लिए कहा जाता है।
एक विवाद शो के जज अनु मलिक को लेकर भी हो रहा है। दरअसल अनु मलिक पर सोना महापात्रा समेत कई नामी हस्तियों ने मीटू के तहत सेक्सुअल एब्यूज के आरोप लगाए थे। हाल ही में सोना ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने शो को और अनु मलिक को कचरा बताया था।