Indian Idol 12: सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल पर इस वीकेंड योग गुरु बाबा रामदेव आने वाले हैं। रामनवमी स्पेशल एपिसोड में बाबा रामदेव कंटेस्टेंट्स, होस्ट और जजों के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं जिसकी एक झलक सामने आई है। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमे वो शो के स्टेज पर होस्ट जय भानुशाली के साथ खूब मस्ती करते दिखे हैं। वो जय भानुशाली को योग के आसन सिखाते भी दिख रहे हैं। बाबा रामदेव एक तस्वीर में सिलेंडर उठा रहे हैं जिसे देख जय भानुशाली चौंक जाते हैं।

रामदेव शो में पहले भी आ चुके हैं। शो में उनके आने से कंटेस्टेंट्स काफी खुश दिखाई देते हैं और वो उनके साथ योग प्रैक्टिस भी करते हैं। इस वीकेंड एपिसोड में कंटेस्टेंट्स फेस्टिव सीजन के अनुसार ही अपनी परफॉर्मेंस भी देंगे। शो के हर एपिसोड में फिल्म जगत से जुड़े प्रसिद्ध लोग आते हैं जहां कंटेस्टेंट्स उनके गाने पर परफॉर्मेंस देकर उन्हें सम्मानित करते हैं।

पिछले एपिसोड में एआर रहमान, आनंदजी आए थे। एआर रहमान ने कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान अपना अनुभव साझा किया और बताया कि जब उन्हें ऑस्कर मिल रहा था तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रहमान ने बताया कि वो ये नहीं सोच रहे रहे कि उन्हें ऑस्कर मिल रहा है बल्कि ये सोच रहे थे कि वो ट्यून में कैसे परफॉर्म करेंगे। वहीं, आनंदजी के गानों को कंटेस्टेंट्स ने गाया जिसे सुनकर वो बहुत खुश हुए थे।

 

इससे पहले शो में अभिनेत्री रेखा आई थीं जिन्होंने रियलिटी शो की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाने का काम किया था। रेखा ने शो पर गाना भी गाया और डांस भी किया। उन्होंने शो की जज नेहा कक्कड़ को खूबसूरत साड़ी शगुन के तौर पर दी। रेखा एक कंटेस्टेंट का गाना सुनकर इतनी भावुक हो गईं थीं कि रो पड़ीं।

 

आपको बता दें कि यह शो सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे से प्रसारित होता है। शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज करते हैं। इस शो को आदित्य नारायण होस्ट करते हैं लेकिन उन्हें कोरोना का संक्रमण हो गया है जिस कारण अब शो को जय भानुशाली होस्ट कर रहे हैं।