छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हिना खान आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने निर्माता राजन शाही के फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘कसौटी’ समेत कई शो में नजर आईं। हालांकि, उन्हें पहचान ‘ये रिश्ता…’ में ‘अक्षरा’ का किरदार निभा कर ही मिली।

अब हाल ही में एक्ट्रेस यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आईं। ‘द लिटिल अड्डा कंपनी’ नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में वह अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ पहुंचीं थी, जहां एल्विश ने उनसे काफी सारी बातें की। इस दौरान जब हिना से पूछा गया कि उन्होंने किस टीवी प्रोड्यूसर से ज्यादा पैसा कमाया है, ‘ये रिश्ता…’ के प्रोड्यूसर राजन शाही या ‘नागिन’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर से, तो चलिए जानते हैं कि हिना ने इसका क्या जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: 400 लोगों ने 32 दिन में बनाया 15,000 स्क्वायर फीट में बना ‘द 50’ का सेट, फराह खान करेंगी शो को होस्ट

हिना खान ने कहां से कमाया ज्यादा पैसा

एल्विश के सवाल का जवाब देते हुए हिना ने कहा, “नागिन मैंने कम टाइम के लिए किया। मैंने एकता के साथ ‘कोमोलिका’ जो ‘कसौटी जिंदगी’ है, वो किया था 6-7 महीने, लेकिन अगर आप पैसे की बात करें, तो डेफिनेटली ‘ये रिश्ता’। यह मैंने 8 साल तक किया, तो मेरी जितनी संपत्ति है… सब… ज्यादातर ‘ये रिश्ता’ से आई है।”

इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, “लेकिन उसके बाद भी मैंने काफी काम किया, लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है का बहुत बड़ा हाथ था।” बता दें कि हिना खान ने अपने करियर के पीक पर आकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ दिया था। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 11’ में नजर आई थीं, जिसकी वह फर्स्ट रनर-अप बनीं।

टीवी शो के बाद हिना खान ने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया। वहीं, जब एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है, तो उन्होंने करियर से थोड़ा ब्रेक ले लिया और अपनी हेल्थ पर ध्यान दिया। हालांकि, इस बीच वह अपनी पहले से दी हुई वर्क कमिटमेंट को पूरा किया और कई इवेंट किए।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे घिनौना लगता है’, सुनील ग्रोवर को ‘लड़की’ बने देख सुनील पाल को हो गई थी उल्टी, अब कॉमेडियन ने कही ये बात