टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिना खान और रॉकी जैसवाल सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की मुलाकात शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हुई थी और इसी सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार भी हुआ था। हिना खान अकसर रॉकी जैसवाल संग तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए नजर आती हैं। वहीं हाल ही में रॉकी ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया, जिसपर उनसे एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में रॉकी जैसवाल ने कहा कि हम केवल सामाजिक टैग के लिए ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते हैं।
रॉकी जैसवाल ने हिना खान संग शादी के बारे में बात करते हुए कहा, “हम दोनों सालों से एक-दूसरे के साथ हैं और उन कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं जो एक शादी-शुदा कपल भी संभवत: अपनी जिंदगी में देखता है। मानसिक तौर पर हम उस जगह पर ही हैं। हम समाज के एक टैग के लिए शादी नहीं करना चाहते हैं।”
हिना खान से शादी की बात पर रॉकी जैसवाल ने आगे कहा, “यह बात हमारे लिए कोई मायने नहीं रखती है। यहां तक कि शादी के बाद भी मैंने देखा है कि लोग एक-दूसरे के ज्यादा नजदीक नहीं होते हैं। ऐसे में शादी करने का क्या मतलब बनता है।”
रॉकी जैसवाल ने अपने बयान में आगे बताया कि उन्हें और हिना खान को एक-दूसरे का साथ पसंद है और वे लोग शादी के लिए इंतजार करते हुए भी सुखद महसूस करते हैं। रॉकी जैसवाल ने इस बारे में आगे कहा, “हमारे मन में एक-दूसरे के लिए कोई संकोच नहीं है।”
रॉकी जैसवाल ने इंटरव्यू में आगे कहा, “यह बात हमें स्वतंत्रता देती है और हमें हमारे करियर में आगे बढ़ने में भी मदद करती है। मुझे लगता है कि हमारी शादी में अभी भी थोड़ा वक्त है। जाहिर सी बात है कि हम शादी करेंगे, लेकिन वह वक्त अभी तो बिल्कुल भी नहीं है।” शादी के अलावा रॉकी जैसवाल ने अपने और हिना खान की सांस्कृतिक भिन्नता पर भी बातचीत की।
रॉकी जैसवाल ने इस बारे में कहा, “मुझे लगता है कि भारत में किसने सांस्कृतिक भिन्नता नहीं झेली होगी। असल मुद्दा यह है कि यह बात आपको एक-दूसरे के करीब लाती है या दूर करती है। यह दो लोगों के पास आने की बात है, उनकी परवरिश से जुड़ी बातें नहीं हैं।”