अभिनेत्री हेमा मालिनी और राजेश खन्ना की फिल्म, ‘अंदाज़’ का सुपरहिट गाना, ‘जिंदगी एक सफ़र है सुहाना’ एक मोटरबाइक पर फिल्माया गया था। इस गाने की शूटिंग से पहले जब हेमा मालिनी को ये पता चला कि पूरे गाने की शूटिंग मोटरबाइक पर होने वाली है तो वो शॉक रह गईं थीं। वो हैरान थीं कि राजेश खन्ना बाइक पर इतनी उछल कूद कैसे करेंगे। हेमा मालिनी Super Dancer Chapter 4 के हालिया एपिसोड में दिखीं थीं जहां उन्होंने इस गाने को फिल्माने से जुड़ा किस्सा सुनाया।

हेमा मालिनी ने बताया कि वो इस बात से घबराई हुईं थीं कि राजेश खन्ना को मोटरबाइक चलानी आती भी है या नहीं। इस गाने में राजेश खन्ना को मोटरबाइक पर ही उछल कूद भी करनी थी जिसे लेकर हेमा मालिनी डरी हुईं थीं। उन्होंने बताया, ‘एक दिन डायरेक्टर रमेश सिप्पी जी ने हमें बताया कि ये पूरा गाना मोटरबाइक पर शूट होगा। मैं थोड़ी डर गई और सोचने लगी थी कि अब क्या किया जाए? जब पहली बार मैं राजेश खन्ना जी के पीछे बैठी तो मैंने उनसे पूछा कि आपको मोटरबाइक चलानी आती है या नहीं?’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद जैसे ही गाना शुरू हुआ वो कूदने लगे। वो बस बाइक पर खड़े नहीं हुए बाकी उन्होंने वो सब किया जो उन्हें करने के लिए कहा गया था। और उन्होंने उस गाने को बखूबी निभाया।’

शो में हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र का आइकोनिक गाना, ‘मैं जट यमला पगला दीवाना’ पर भी डांस किया। शो की जज शिल्पा शेट्टी ने भी इस दौरान उनका साथ दिया। हेमा मालिनी धर्मेंद्र के स्टेप्स पर थिरकने के बाद कहतीं हैं, ‘धरम जी अब कहेंगे मुझे भरतनाट्यम सिखाओ।’

इस वीडियो को हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जहां शिल्पा उनके डांस से प्रभावित होकर उनके पैर छूती दिखीं हैं। वीडियो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, ‘धरम जी के स्टेप्स करने का मज़ा ही कुछ और है। शिल्पा शेट्टी के साथ इस परफॉरमेंस का हर मोमेंट एन्जॉय किया मैंने।’