Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के सेलेब्रिटी स्पेशल एपिसोड, ‘शानदार शुक्रवार’ में शुक्रवार को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी निर्देशक रमेश सिप्पी के साथ पहुंची थीं। शोले स्पेशल एपिसोड को लेकर हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी दोनों ही नर्वस थे और उन्होंने जमकर तैयारी भी की थी। लेकिन हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने जितनी भी तैयारी की उसमें से उनसे कुछ नहीं पूछा गया।
सोनी टीवी ने शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया जिसमें हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी अपनी तैयारी पर बात करते दिखे हैं। रमेश सिप्पी हेमा मालिनी से पूछते हैं कि शो पर उनका अनुभव कैसा रहा? जवाब में हेमा मालिनी ने कहा, ‘पहले तो बहुत नर्वस थे न हम दोनों। बहुत नर्वस थे।’
रमेश सिप्पी ने आगे कहा, ‘बिलकुल। हमने सोचा कि इतने वर्षों की इज्जत कुछ एक दो घंटों में चली जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’ उनकी ये बात सुनकर हेमा मालिनी ने कहा, ‘पता नहीं कितना मैं पढ़ने लग गई। मैंने गूगल देख देखकर…. सोचा कि पता नहीं क्या क्या आएगा… कुछ भी आएगा। लेकिन जितना भी हमने तैयारी की उसमें से कुछ भी नहीं आया। ये बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है। बहुत ही इंटेलीजेंट प्रोग्राम है।’
रमेश सिप्पी ने कार्यक्रम की तारीफ में कहा कि यह शो दिमाग का विकास तो करता है ही साथ ही मनोरंजक भी है। शो के दौरान हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने फिल्म शोले के कई डायलॉग को रिक्रिएट किया। अमिताभ ने हेमा मालिनी ने पूछा, ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ जवाब में हेमा मालिनी ने कहा, ‘साला नौटंकी, जब देखो ड्रामा करता है।’
शो में धर्मेंद्र वीडियो कॉल के ज़रिए शामिल हुए। हेमा मालिनी ने शोले फिल्म में धर्मेंद्र का फेमस डायलॉग भी बोला, ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।’ अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मिलकर शोले के ‘जय-वीरू’ का सुपरहिट सीन भी रिक्रिएट किया जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।