‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले एपिसोड में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर हीरा व्यापारी बृज किशोर सिंह के बाद, अगले प्रतियोगी हर्ष पोद्दार ने हॉट सीट पर जगह बनाई और बड़ी जीत हासिल की। पोद्दार ने फिल्म ‘तान्हाजी’ को लेकर पूछे गए सवाल का सही उत्तर देकर 50 लाख रुपये जीते।
35 वर्षीय हर्ष ने बताया कि वो फिल्मों के शौकीन हैं और उन्होंने पलक झपकते ही फिल्मों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। 20,000 रुपये के लिए हर्ष को कबीर सिंह फिल्म का एक सीन दिखाया गया और उनसे मूल फिल्म का नाम पूछा गया कि ये किस फिल्म का हिंदी फिल्म का रीमेक है। हर्ष ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि ‘कबीर सिंह’ साउथ इंडियन फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है।
डॉक्टरों के परिवार से आने वाले हर्ष मेडिकल सप्लाई के कारोबारी हैं। हर्ष ने 25 लाख के सवाल पर अपने मन की बात सुनी और अनुमान लगाकर सही जावब दे दिया। इसके बाद जब तक हर्ष के सामने 50 लाख का प्रश्न आया वो अपनी तीनों लाइफलाइन वीडियो कॉल अ फ्रेंड, ऑडियंस पोल और 50-50 इस्तेमाल कर चुके थे। हालांकि उन्होंने बिना लाइफलाइन के भी सही जवाब दिया।
ये था 50 लाख के लिए पूछा गया प्रश्न
KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हर्ष से 50,00,000 के लिए पूछा,”इंग्लैंड के पहले कवि पुरस्कार विजेता जॉन ड्राइडन ने 1675 में किस मुगल सम्राट के नाम पर एक नाटक लिखा था, जबकि वो शासक शासन कर रहा था? हर्ष ने अजय देवगन की फिल्म तानाजी की मदद से औरंगजेब के विकल्प पर टिक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने 50,00,000 रुपये जीत लिए।
50 लाख के बाद गेम क्विट कर गए हर्ष
50 लाख जीतने के बाद जब उनके सामने 75 लाख का सवाल आया तो उन्होंने खेल बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया। जो सवाल उनसे पूछा गया वो था,” किस फूल वाले पौधे का नाम किसी व्यक्ति से नहीं मिलता है? हर्ष जवाब को लेकर श्योर नहीं थे तो उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया और 50 लाख लेकर चले गए। हालांकि इस सवाल का सही उत्तर ‘ग्लैडियोलस’ था।