Guddan Tumse Na Ho Payega 31 January 2020 Preview Episode/SPOILER ALERT: टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा(Guddan Tumse Na Ho Payega) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में जल्द ही फैंस को वो देखने को मिलने वाला है जिसकी उम्मीद शायद ही उन्हें हो। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षत गुड्डन को अपने घर पर एक पार्टी में आमंत्रित करेगा।
खबरों की मानें तो अक्षत जिंदल मेन्सन में एक पार्टी का आयोजन करने वाला है जिसके लिए वो हर किसी को आश्चर्यचकित करते हुए गुड्डन को आमंत्रित करने का इच्छुक है। गुड्डन उसके निमंत्रण को स्वीकार करेगी और पार्टी का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाएगी। लेकिन पार्टी के दौरान एक बार फिर दोनों आपस में झगड़ा करेंगे और उनकी नोक-झोक पार्टी का मुख्य आकर्षण बन जाएगी।
अब ये तो वक्त ही बताएगा कि एक-दूसरे के प्रति गुड्डन और अक्षत की मानसिकता बदलेगी या नहीं क्या दोनों अपने पिछले मतभेदों को भूलकर एक-दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे या नहीं क्या उनके रिश्ते की एक नई शुरुआत होगी?
पिछले एपिसोड में हमने देखा कि एक दुर्घटना के चलते गुड्डन और अक्षत के बीच काफी बहस होती है। अक्षत, गुड्डन को अपनी कार में टक्कर मारने के लिए दोषी ठहराती है वहीं गुड्डन स्पष्ट करती है कि इसमें उसकी कोई भी गलती नहीं थी। हालांकि दोनों के बीच हालात काफी बिगड़ जाते हैं और दोनों पुरानी बातों को लेकर एक दूसरे से झगड़ने लगते हैं।