बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मौत पर अब अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोनाली 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं। 23 अगस्त की सुबह उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष ने गोवा के डीजीपी को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ और कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने को कहा है। इसके अलावा सोनाली की मौत मामले में 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

बता दें कि 23 अगस्त की सुबह सोनाली फोगाट के निधन की खबर सामने आई थी। बताया गया कि सोनाली अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं, जहां उनकी अचानक मृत्यु हो गई। लेकिन इस मामले में परिवार की ओर से चौंकाने वाले बयान सामने आए हैं।

सोनाली की बहन का कहना है कि सोनाली ने मां से बात की थी तो उन्होंने बताया था कि उनके शरीर में गड़बड़ महसूस हो रही है। उन्हें खाना खाने के बाद गड़बड़ लगने लगती है। सोनाली का कहना था कि उन्हें लग रहा है कि जैसे उनके खाने में कोई कुछ मिला रहा हो। सोनाली की बहन ने कहा,”‘कल शाम को बात हुई थी तब भी वो बार-बार यही कह रही थी कि मेरे साथ कुछ गड़बड़ हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ कुछ साजिश हो रही है। हमारी रात को 11 बजे बात हुई थी और सुबह फोन आया कि वो नहीं रही…।’

आपको बता दें कि सोनाली ने सोनाली ने बिगबॉस 14 में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। साल 2008 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। जिसके कई सालों बाद साल 2019 में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन वो चुनाव जीत नहीं पाईं। सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं, मरने से एक रात पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था।