सोनी टेलीविजन चैनल का सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा। दरअसल एक्टर करण वाही ने सीरियल को लेकर सोशल साइट ट्विटर पर कॉमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि शो के मेकर्स सीरियल के नाम पर कुछ भी न परोसे। वहीं अब अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ को लेकर एक जोक बनाया है। सोशल मीडिया पर अपने शॉपकीपर-चुटकी वाले एक्ट को लेकर गौरव गेरा काफी फेमस हैं। इसके चलते इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

एक इंटरव्यू में गौरव बताते हैं कि वह हर दिन सोशल साइट पर 2 से 3 वीडियोज अपलोड़ करते हैं। वहीं जब तक वो वीडियो परफेक्ट नहीं होता तब तक वह उसे शूट करते रहते हैं। गौरव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, वहीं वह आए दिन अपने फनी वीडियोज सोशल साइट पर अपलोड करते रहते हैं। लोग उनके ये फनी वीडियो खूब पसंद करते हैं, साथ में शेयर भी करते हैं। गौरव इससे पहले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में भी नजर आए थे। इस सीरियल में वह नंदू का किरदार निभाते दिखे थे।

यहां वीडियो में देखिए कैसे गौरव ‘पहरेदार पिया की’ सीरियल का मजाक बना रहे हैं, यकीनन इस वीडियो को देख कर आपकी हंसी छूट जाएगी। गौरव अपने इसी तरह के वीडियो के लिए जाने जाते हैं।

Shopkeeper – Pehredar Piya Ki ! #gauravgera #pehredarpiyaki #shopkeeper #chutkipehredar #shopkeepersson

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

बता दें, इस सीरियल में एक दस साल के बच्चे को बालिग लड़की के पति के रूप में दिखाया गया है। सीरियल को लेकर टेलीविजन के एक्टर और एंकर करण वाही ने अपने फेसबुक में एक पोस्ट किया था। इस दौरान करण ने टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ को लेकर अपना दृष्टिकोण फैंस के आगे रखते दिखाई दिए। इस दौरान करण ने इस सीरियल को फालतू बताया।

करण ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि ‘डियर प्रोड्यूसर और चैनल, टीआरपी के लिए कंटेंट के नाम पर बेवकूफी न परोसें।’ करण ने इस सीरियल के बारे में खुल कर अपनी राय दी। वहीं इसके बाद करण अपने इस पोस्ट के चलते सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे। इसके बाद जब करण ने खुद को सोशल मीडिया में ट्रोल होते देखा तो वह बोले कि ‘खुद को ट्रोल होता देख मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। अच्छा हो या बुरा, मैं जानता हूं मेरा ओपीनियन मैटर करता है।’

Shopkeeper – Jaguar Thumka ! #gauravgera #hanjibenji #shopkeeper #ChutkiJaguar #ChutkiThumka #ThrowBack

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

Shopkeeper – Nepotism #gauravgera #nepotism #shopkeeper

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

Chutki #lipstick #lipstickundermyburkha #lipstickrebellion

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I