बॉलीवुड जगत की तमात हस्तियों ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना एक लेख साझा किया और स्वच्छता का संकल्प दोहराते हुए गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपने आर्टिकल में उन्होंने लिखा, “न आपसे न मुझसे, स्वच्छता शुरू होती है खुद से…। इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने महात्मा गांधी के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया। उन्होंने लिखा, “मेरे जीवन को विभिन्न तरीके से प्रभावित करने वाले दो नेताओं का जन्म आज हुआ था। हाथ जोड़कर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को प्रणाम।”
My guest column in today's @Live_Hindustan. Na aapse na mujhse, swachhta shuru hoti hai KHUD SE! #GandhiJayantihttps://t.co/1DEW3Mzou2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2, 2017
रितेश देशमुख ने लिखा, “राष्ट्रपिता को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके मूल मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं क्योंकि वे हमारे स्वतंत्रता संघर्ष के समय थे। #गांधीजयंती’’ अभिनेता अजय देवगन ने लिखा- गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाने से अच्छा तरीका और कुछ नहीं हो सकता। अभिनेत्री काजोल ने लिखा- आज शांति के लिए अच्छा दिन है। गांधी जयंती मुबारक हो।’’ गायिका श्रेया घोषाल ने लिखा, गांधी को उनकी 148वीं जयंती पर याद करते हुए। उनके आर्दश हमारा मार्गदर्शन करते रहें। अलावा अनिल कपूर ने गांधी को याद करते हुए लिखा- हमारे देश के लिए महान बलिदान करने और एक समृद्ध विरासत छोड़ने वाले व्यक्तित्व को याद करते हुए।
Two great leaders who impacted my life in different ways were born today. My hand folded Pranams to #GandhiJi & #LalBahadurShastriJi. ?? pic.twitter.com/8ST4ayjfGa
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 2, 2017
बॉलीवुड में महात्मा गांधी पर तमाम फिल्में बन चुकी हैं और तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनमें महात्मा गांधी को प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल किया गया है। बात करें यदि अक्षय कुमार और बाकी अभिनेताओं के वर्क फ्रंट की तो अक्षय जल्द ही फिल्म 2.0 और गोल्ड में नजर आएंगे। 2.0 में वह पहली बार किसी विलेन की भूमिका निभाने नजर आने वाले हैं और गोल्ड में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
On Gandhi Jayanti Sharing few videos with you all for #SwachhataHiSeva campaign by Prime Minister @narendramodi. 1st Video is what I saw!! ? pic.twitter.com/RlegewMNNF
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 2, 2017