‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें वैशाली को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वैशाली 16 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित घर में मृत पाई गई थीं, उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें राहुल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

एक्ट्रेस की मौत के बाद से राहुल और उसकी पत्नी घर पर ताला लगाकर फरार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ वैशाली को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

राहुल, वैशाली का पड़ोसी है और उनका कथित एक्स बॉयफ्रेंड भी है। एक्ट्रेस के शव के साथ मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि राहुल उन्हें परेशान कर रहा था, जिसके कारण वो ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुईं। वो शादी करने वाली थीं लेकिन राहुल ऐसा नहीं होने देना चाहता था।

वैशाली की मां अनु कौर ठक्कर ने भी बेटी के लिए इंसाफ की मांग की है। उनका कहना है कि राहुल उनकी बेटी को परेशान करता था और उसकी शादी तुड़वाना चाहता था। एक्ट्रेस की मां की मानें तो वो दिसंबर-जनवरी में उनकी शादी करने वाले थे। हालांकि वैशाली की दोस्त व मॉडल प्रिया सोनी ने बताय कि राहुल के कारण एक्ट्रेस की सगाई टूट गई थी। जिसके बाद से वो परेशान रहने लगी थीं। इतना ही नहीं, प्रिया ने ये भी बताया कि वैशाली इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं।

गौरतलब है कि साल 2021 में वैशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केन्या बेस्ड सर्जन अभिनंदन सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था,”जो आपका होता है वो आपको ढूंढ ही लेता है। भले ही वो दुनिया के दूसरे कोने पर ही क्यों न हो।” लेकिन बाद में उन्होंने वो वीडियो डिलीट कर दिया और अपने मंगेतर को लेकर पोस्ट करना भी बंद कर दिया।

वैशाली ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ और ‘सुपर सिस्टर्स’ में काम किया। उन्हें दर्शक काफी पसंद किया करते थे।