टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मां ने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग की है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस 16 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित फ्लैट में मृत पाई गई थीं। अब एक्ट्रेस की मां अनु कौर ठक्कर ने आरोप लगाया है कि आरोपी राहुल नवलानी उनकी बेटी को परेशान करता था
एक्ट्रेस की मां ने बताया कि वो अप्रैल में ही मुंबई से इंदौर आई थीं। उन्होंने कहा,”वो एक दम नॉर्मल थी। हमें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो इतना बड़ा कदम उठा सकती है। हम दिसंबर या जनवरी में उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। राहुल शादी को रद्द करने की कोशिश कर रहा था।” उन्होंने ये भी बताया कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है राहुल को सजा मिलने के बाद ही उन्हें न्याय मिल पाएगा।
पुलिस का भी ये कहना है कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में वैशाली ने इस बात का जिक्र किया है कि उनका पड़ोसी राहुल उन्हें परेशान करता था, जिसके कारण वो परेशान थीं। बता दें कि राहुल, वैशाली के एक्स बॉयफ्रेंड थे। इंदौर एसीपी रहमान ने एएनआई को बताया कि आरोपी राहुल वैशाली का पड़ोसी था और वैशाली के सुसाइड नोट में भी इस बात का जिक्र है कि वो उसे परेशान किया करता था। जिसके कारण वैशाली ने ऐसा बड़ा कदम उठाया। वैशाली किसी से शादी करने वाली थी, इस बात को लेकर वो उसे परेशान करता था।
वैशाली की मौत के बाद से राहुल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस की मानें तो राहुल घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। जैसे ही राहुल मिलेगा उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी, साथ ही उसके ई-गैजेट्स को भी खंगाला जाएगा।
वहीं मॉडल प्रिया सोनी और वैशाली की दोस्त ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि वैशाली पहले भी आत्महत्या करने की कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वैसाली की शादी केन्या बेस्ड डॉक्टर अभिनंदन सिंह से तय हुई थी, दोनों सगाई कर चुके थे, लेकिन राहुल के कारण दोनों का रिश्ता टूट गया। जिसके बाद वो परेशान रहने लगी थीं।