टीवी के लोकप्रिय शो ‘Anupamaa’ को लेकर बीते दिनों से अजीबो-गरीब खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर खबर है कि रुपाली गांगूली के ऑनस्क्रीन पति वनराज यानी सुधांशु पांडे और उनके बीच रियल लाइफ में भी कुछ ठीक नहीं हैं। दोनों का रिश्ता रील लाइफ की तरह ही नोकझोक से भरा हुआ है। हाल ही में पता चला है कि दोनों के बीच सेट पर कहासुनी हो गई है। जिसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही है।
सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि शूट के सेट पर दोनों के बीच मनमुटाव रहता है और रील लाइफ की तरह ही रियल लाइफ में भी वनराज यानी सुधांशु पांडे अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली को पसंद नहीं करते। फैंस सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं, जिसपर अब सुधांशु पांडे ने खुद जवाब दिया है।
एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा कि वो इतना ही कह सकते हैं कि जिन लोगों को लगता है कि रुपाली और उनके बीच चीजें खराब हैं, वो खुद सेट पर आकर क्यों नहीं देख लें। सुधांशु ने कहा कि आप लोग जब सेट पर आएंगे तो खुद ही देख लेंगे। सेट पर हर समय मस्ती चलती रहता है। हम लोग सेट पर काम के साथ-साथ मस्ती करते हैं और एक दूसरे की टांग खींचते हैं।
सेट पर सब लोग बच्चों की तरह मस्ती करते हैं। इसके साथ ही अनुपमा के साथ वनराज जैसा बर्ताव करने पर सुधांशु ने कहा कि ये सारी बातें सोशल मीडिया पर हो रही है और ये सिर्फ वहीं तक सीमित हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले शो में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत को लेकर भी रुपाली गांगुली काफी चर्चा में थीं। दरअसल शो के मेकर्स ने पारस का कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया है। जिसके बाद पारस ने शो को लेकर कई आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि शो के सीनियर एक्टर ने उनके खिलाफ साजिश रची है। इसी के साथ उन्होंने अनुपमा पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
पारस ने कहा था कि सेट में उनके साथ काफी कुछ गलत हुआ है। लेकिन रुपाली ने कभी उनके लिए स्टैंड नहीं लिया। इसके साथ ही पारस ने कहा था कि शो से निकाले जाने पर भी रुपाली ने उनसे बात करने की कोशिश नहीं की। न ही उन्होंने कोई कॉल किया और न ही कोई मैसेज।