इन दिनों हर तरफ जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ है। इसमें लीड रोल रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना तक लगभग सभी स्टार्स के काम की तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर मूवी के छोटे-छोटे वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, फिल्म के अंदर छोटी सी भूमिका में नजर आए एक्टर नसीम मुगल भी अब लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने इस मूवी में ‘लुली डकैत’ का किरदार निभाया है, जो बाबू डकैत का गुर्गा होता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, मूवी में नसीम का किरदार ‘लुली डकैत’ रणवीर के किरदार ‘हमजा’ से पंगा लेता है। अब वह सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो गए हैं और ऐसे में बहुत से लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर नसीम कौन हैं। बता दें कि आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि एक्टर इससे पहले फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी दिखाई दे चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।
यह भी पढ़ें: ‘आपमें तहजीब की कमी है’, शिल्पा शिंदे पर भड़के टीवी के ‘कृष्ण’ सौरभ राज जैन, बोले- नहीं मैम वो आप…
‘तारक मेहता…’ में निभाया था ये किरदार
नसीम मुगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें वहां शेयर करते रहते हैं। हालांकि, उनके बहुत ज्यादा फॉलोवर्स नहीं हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ के बाद अब वह काफी वायरल हो गए हैं। अपने इंस्टाग्राम पर ही उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कई वीडियो शेयर किए हुए हैं। इसमें देखने को मिला कि वह इस शो में गाड़ा मैकेनिक मनु भाई का किरदार निभा चुके हैं।
एक वीडियो में नसीम ‘मनु भाई’ बनकर भिड़े के स्कूटर सखाराम को ठीक करते हुए नजर आते हैं। वहीं, शो के अलावा उनके दूसरे वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह ‘इनसाइड एज 3’, ‘गन्स एंड गुलाब्स’, ‘चेकमेट’, ‘रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स’ समेत कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।
