टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर रिएक्ट करते हुए नजर आती हैं। इसकी वजह से कई बार ‘गोपी बहू’ को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन देवोलीना पीछे नहीं हटतीं। अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जो उमर खालिद और शरजील इमाम का सपोर्ट कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जेएनयू के छात्र कार्यकर्ता और रिसर्च स्कॉलर उमर खालिद और शरजील इमाम साल 2020 से न्यायिक हिरासत में हैं। दो दिन पहले 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिस पर बहुत से लोगों ने अपना रिएक्शन दिया। कुछ लोगों ने कोर्ट के इस फैसले को सही बताया, तो कुछ उमर-शरजील को अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब इस पर देवोलीना ने भी अपना रिएक्शन दिया है, जो लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें एक्ट्रेस ने लताड़ लगाई है।
यह भी पढ़ें: ‘कोई मेरा गला घोंटने की कोशिश कर रहा हो’, जब मुंबई के भूतिया घर में रहने लगी थीं हेमा मालिनी, बताया- हर रात…
देवोलीना भट्टाचार्जी का फूटा गुस्सा
इसे लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में शरजील का एक पुराना वीडियो री-शेयर किया। साथ ही इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “सचमुच, भारत गद्दारों से भरा पड़ा है, जो ऐसे गद्दारों के समर्थन में खड़े हैं। इंसान पढ़ लिख कर भी अपनी कट्टरपंथी सोच और परवरिश को नहीं हारा पता।”
अब देवोलीना का यह पोस्ट देखने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “बोलने के लिए धन्यवाद और सलाम, जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी असामान्य है।” वहीं, एक अन्य ने लिखा कि चलिए मैडम इतनी हिम्मत आपने दिखाई कि सही का साथ दिया, नहीं तो बॉलीवुड में ज्यादा लोग लेफ्टिस्ट आइडियोलॉजी के हैं।
बता दें कि देवोलीना ने साल 2022 में जिम और फिटनेस ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की। शादी के बाद उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस एक बेटे की मां हैं और अक्सर उन्हें बच्चे के कलर को लेकर भी काफी ट्रोल किया जाता है। वहीं, अभिनेत्री भी अक्सर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उनका मुंह बंद कर देती हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है करीना कुबिलियूट? कार्तिक आर्यन संग नाम जुड़ने के बाद मिस्ट्री गर्ल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं उनकी…
