बिग बॉस 10 फेम स्वामी ओम की एक बार फिर पिटाई वाली वीडियो सामने आई है। वीडियो में स्वामी ओम को महिलाएं दौड़ा दौड़कर मार रही हैं। वीडियो के अनुसार- विवादित बाबा दिल्ली में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के लिए रखी गई कैंडल मार्च में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जहां सबसे पहले दो महिलाओं ने उन्हें घेरकर मारना शुरू कर दिया। एक महिला उन्हें ढोंगी बाबा कहती है। खुद को भगवान बताने वाले बाबा कहते हैं कि हमने फिल्म छोड़ दिया। जिसपर महिला पूछती है कि क्यों छोड़ा। इसके बाद वो उन्हें पीटना शुरू कर देती है। बाबा को बचाने के लिए एक आदमी बीच में आता है जिसे कि महिलाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ता है।

खुद को बचाने के लिए स्वामी ओम दिल्ली के जंतर मंतर पर बनी पुलिस चौकी पर जाकर बैठ जाते हैं। लेकिन महिलाएं यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं और उनपर कुर्सियां उठाकर फेंकती हैं। बचाव के लिए वो अपने आगे कुर्सी रखते हैं और पुलिस वालों से महिलाओं को दूर रहने के लिए कहते हैं। मामला बढ़ता देख पुलिस के जवान उग्र भीड़ के सामने खड़े हो जाते हैं और बाबा को बचाते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो किस इवेंट का है और यह घटना कब घटी। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पर इसे फेकू एक्सप्रेस 2.0 नाम के अकाउंट से 16 घंटे पहले शेयर किया गया है।

इससे पहले भी दिल्ली के रणहौला इलाके विकास नगर में स्वामी ओम की पिटाई हुई थी। भीड़ ने ना सिर्फ ओम की पिटाई की बल्कि उनकी कार को भी क्षति पहुंचाई। स्वामी ओम विकासनगर के सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। कार्यक्रम के आयोजकों ने स्वामी ओम को मंच पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया।

ओम जैसे ही मंच की तरफ बढ़े कुछ लोग उनपर टूट पड़े। उन लोगों को इस बात से आपत्ति थी कि नाथूराम गोडसे पर बोलने के लिए स्वामी ओम को बुलाया गया है, ये गोडसे जैसी शख्सियत की बेइज्जती है। मंच से स्वामी ओम का नाम सुनते ही भीड़ में सुगबुगाहट होने लगी।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I