Colors TV, New Serial Vidya: इन दिनों एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इसी रेस में एक और शो शामिल हो गया है- विद्या (Vidya)। शो में पढ़ाई लिखाई से जुड़ी बातें होंगी, लेकिन मसाले के साथ। ये कहानी है ऐसी लड़की की जो एक गांव के स्कूल में अंग्रेजी की टीचर जा बनी है। लेकिन अंग्रेजी में खुद उसका डब्बा गोल है। ऐसे में बच्चों को टीचर क्या पढ़ाएंगी ये शो में आपको अच्छे से देखने को मिलेगा।
हाल ही में इस शो से न्यू प्रोमो सामने आया है। वीडियो में विद्या पीली साड़ी पहने और हाथों में किताब लिए कक्षा से बाहर आ रही होती है। डरी-सहमी क्लास से बाहर निकली विद्या को दो बच्चे पकड़ लेते हैं और पूछ डालते हैं – ‘अगर जीओ (GO)- गो हुआ तो टीओ (TO) टो हुआ ना?’ इस सवाल को सुनते ही विद्या का सिर चक्कर खा जाता है और वह सोच में पड़ जाती है। ऐसे में उसे भगवान याद आते हैं। विद्या अपनी किताब खोलती है और उसमें रखी ईश्वर की तस्वीर को देख कर दुआ करने लगती है।
तभी झट्ट से भगवन उसकी सुन लेते हैं और कुल्फी वाला आ जाता है। कुल्फी वाले की तरफ बच्चे दौड़ पड़ते हैं। ऐसे बच्चों के सवाल से बचती है अंग्रेजी की टीचर। इस बार तो विद्या का साथ भगवान ने दे दिया। क्या आगे भी ऐसी मुसीबतों से बचा पाएंगे भगवान विद्या को?
ये जानने के लिए देखना होगा शो ‘विद्या’। शो 9 सितंबर से कलर्स चैनल पर आ रहा है। इसे सोमवार से शुक्रवार रात 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा। बता दें, इस शो में विद्या का किरदार मीरा (Meera Deosthale ) निभा रही हैं। मीरा को टीवी सीरियल उड़ान में देखा जा चुका है। इस शो से एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। इसके अलावा मीरा ‘ससुराल सिमर का’, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स और जिंदगी विन्स में नजर आ चुकी हैं।
