कलर्स चैनल के चर्चित टीवी शो बालिका वधु में सांची के किरदार में दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली रुप दुर्गापाल ने इसी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रुप बालवीर, अकबर बीरबल, स्वरागिनी और 2016 में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में नजर आईं थीं। रुप की शादी हो चुकी है और उनके पति एक स्पोर्ट्स चैनल में क्रिएटिव टीम में हैं। रुप दुर्गापाल अलमोरा जिले से ताल्लुक रखती हैं। रूप इस समय &TV के शो गंगा में नजर आ रही हैं जिसमें वो सुप्रिया तिवारी की भूमिका में हैं।
ये एक सकारात्मक किरदार दोनों है। रूप के अगर ऑन स्क्रीन रुप को देखें तो वो साड़ी में रहने वाली एक आम महिला के किरदार में नजर आती हैं लेकिन वो अपने असल जीवन में इससे पूरी तरह अलग है। वो अपना इंस्टाग्राम एकाउंट लगातार अपडेट करती हैं और फोटो डालती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख ज्यादा फॉलोअर हैं। उन्होंने अपनी एक ऐसी ही तस्वीर इस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो गोवा में समुद्र तट पर घूम रही हैं। दुर्गा इस फोटो में सफेद रंग की एक ड्रेस में काला चश्मा लगाए बेहद ही खूबसूरत दिख रही है। फोटो के साथ रुप ने कैप्शन दिया है ” Me Sea and coffee और हैशटैग दिया है #GoaDiaries

रुपा को शायरी के साथ फोटो पोस्ट करने की आदत है लेकिन गोवा के ही एक बीच की फोटो में उन्होंनें कैप्शन दिया है। “Sometimes i am not in the mood of Shayri.

गोवा की एक और तस्वीर उन्होंने शेयर की है। इसमें रुप हल्की धूप में बैठी दिख रही हैं। उन्होंने यहां भी एक काला चश्मा पहन रखा है। सफेद रंग की पोशाक में ग्लैरसम अवतार में नजर आ रही हैं। इस फोटो को भी करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। फोटो के साथ कैप्शन है ” आज जाने की जिद न करो”

गोवा की एक और फोटो में वो धूप में हैट और काले चश्मा लगाए हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन है Love U All From Goa
उनकी इस फोटो को भी 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

रूप को ज्वेलरी का काफी शौक है। उन्होंने अलग अलग कंपनियों की ज्वेलरी पहने हुए कई फोटो पोस्ट की हैं।
@justdivacollection के साथ।

@twinesandpellets की ज्वेलरी के साथ । उनकी इस फोटो को करीब 3900 लाइक्स मिले हैं।

@royalcollectionn की ज्वेलरी में । उनकी इस फोटो को भी करीब 3800 लोगों ने लाइक किया है।
