टीवी के हिट सीरियल सीआईडी ने दूसरे सीजन के साथ करीब 6 साल बाद वापसी की थी। प्रशंसकों को हैरानी उस समय हुई, जब इस बात का दावा किया गया की सीआईडी जल्द ही बंद हो जाएगा। हालांकि, उस समय लोगों को इस जानकारी पर विश्वास नहीं हुआ था। आखिरकार अब एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने इसके ऊपर बड़ा अपडेट दिया है और सीजन 3 के बारे में भी खुलकर बात की है।

टेली एक्सप्रेस (गॉसिप्स टीवी) को दिए एक हालिया इंटरव्यू में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम ने सीआईडी 2 के बंद होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि निर्माता शो को बंद कर रहे हैं। हालांकि, कम टीआरपी के बावजूद एक्टर को इस बात का भरोसा है कि प्रशंसकों के बीच इसके नए सीजन की एंट्री होती रहेगी।

सीआईडी के दूसरे सीजन का आखिरी एपिसोड 14 दिसंबर, 2025 को आएगा। वायरल रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है। बता दें कि लोग आज भी इसके कुछ पुराने एपिसोड देखना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर इस शो से जुड़े खूब मीम्स बनते हैं। रोजाना की दिनचर्या में भी लोग सीआईडी के डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं। सवाल खड़ा होता है कि सीआईडी 3 की वापसी कब होगी और क्या इसकी कास्ट में कोई बदलाव होगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: December OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए खास होगा दिसंबर, दस्तक देंगी ये सीरीज और फिल्में 

हालिया इंटरव्यू में शिवाजी ने सीआईडी 3 में फिर से एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, यह साफ है कि शो से जुड़ा कोई भी फैसला मेकर्स के हाथ में होता है।

सीआईडी के बारे में बता दें कि यह एक लंबे समय से चला आ रहा हिट शो है, जिसमें क्राइम की घटना और उनकी जांच को बेहतरीन ढंग से दिखाया जाता है। इस शो के तीन पॉपुलर किरदार एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत और दया है। टीवी लवर्स के बीच अक्सर इस शो का जिक्र होता है। जब शो के बंद होने का अपडेट आया था, तो लोगों को हद से ज्यादा दुख हुआ। हालांकि, अब शिवाजी साटम के बयान से साफ हो गया है कि यह शो नए सीजन के साथ वापसी कर सकता है। खैर, अभी इससे जुड़ी आधिकारिक अनाउंसमेंट का सभी को इंतजार है।