टीवी एक्टर अमल सहरावत के पिता की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उनकी मां भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुकी हैं। अमल छोटी सरदारनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो में काम कर चुके हैं। अमल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि पिछले महीने मेरे पिता राज बेल सिंह की कोविड-19 की वजह से जान चली गई। मेरी मां का भी दो बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया।
अमल ने पोस्ट में लिखा, डियर इंस्टाग्राम फैमिली, कुछ दिनों से मैं एक्टिव ना होने और आप लोगों के मैसेज के जवाब ना देने के लिए माफी मांगता हूं। पिछले महीने मेरे पिता राज बेल सिंह की कोविड-19 की वजह से जान चली गई। मेरी मां का भी दो बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। अमल को अपने पिता को खोने काफी गम है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमल ने इस बात का जिक्र किया है कि उनके पिता में वायरस को कोई लक्षण नजर नहीं आया था। किसी और समस्या के कारण अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन जब वहां कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद वह आईसीयू में भर्ती हुए जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।
अमल ने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर आगे लिखा, यह मेरे परिवार के लिए परीक्षा की घड़ी है। पिता को धन्यवाद। वो हमारे लिए खूबसूरत यादें छोड़कर गए हैं जिनके सहारे हम आगे बढ़ रहे हैं। मैं सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, छोटी सरदारनी की टीम को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे परिवार के साथ खड़े रहे।
कोरोना को लेकर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं सबसे गुजारिश करता हूं कि कोविड 19 को समझें और पैनिक ना करें, सारे दिशा-निर्देशों का पालन करें। अगर कोई भी लक्षण सामने आए तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

