टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन के रिश्ते में लंबे समय से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। लंबे समय से दोनों एक दूसरे से दूर रह रहे थे और तलाक लेने वाले थे। लेकिन गणेश महोत्सव के दिन दोनों ने फैंस को बताया कि वो अब साथ हैं और अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों फिर से अलग हो गए।

वो मुझपर हाथ उठा चुके हैं
अब चारू ने राजीव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वो उनसे तलाक लेना चाहती हैं। ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में चारू ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि राजीव उनको कई बार गाली दे चुके हैं। इतना ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि राजीव उनपर हाथ भी उठा चुके हैं। चारू ने कहा कि राजीव को लगता था कि मैं उन्हें धोखा दे रही हूं, इसलिए ‘अकबर का बल बीरबल’ के समय राजीव उन्हें सहयोगी कलाकार से दूर रहने के लिए कहा करते थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी हुए।

तीन महीने तक गायब थे राजीव
चारू ने आगे बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। झगड़ने के बाद राजीव अकसर गायब हो जाते हैं और उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। वो महीनों तक उन्हें संपर्क नहीं कर पातीं। लॉकडाउन के समय भी राजीव तीन महीनों के लिए गायब हो गए थे और चारू अकेले रह रही थीं। लेकिन रिश्ता खत्म होने की कगार पर तब आया जब राजीव घर छोड़कर चले गए और दो दिन तक होटल में रहे। चारू ने कहा,”तब मुझे एहसास हुआ कि वो 45 साल के हैं और मैं उन्हें बदल नहीं सकती। हमारे बीच बहुत मतभेद हैं, लेकिन मुझे लग रहा था कि बेटी के लिए सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

राजीव पर लगाया चीट करने का आरोप
एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो राजीव से तलाक लेने वाली हैं, बस उन्हें उम्मीद है कि राजीव बिना किसी परेशानी या बवाल के इसके लिए राजी हो जाएं। चारू ने ये भी कहा कि उन्हें शक है राजीव उनको चीट कर रहे हैं, लेकिन उनके बात कोई सबूत नहीं हैं तो वो ये साबित नहीं कर सकतीं। चारू ने कहा कि क्योंकि ये उनकी दूसरी शादी है, इसलिए उन्हें लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं। वो शादी को बचाने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन चीजे ठीक नहीं हो पा रही हैं।

राजीव भी लगा चुके हैं इलजाम
बता दें कि कुछ महीने पहले राजीव ने कहा था कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छुपाकर रखी। जबकि चारू ने इसपर कहा था कि राजीव ये बात झूठ बोल रहे हैं।