रिश्ते को लेकर इन दिनों सुर्खियों में रहने के बाद अब चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन बिगबॉस-16 का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अपनी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्यों वो दोनों साथ में बिगबॉस के घर के अंदर जा रहे हैं या नहीं। लेकिन मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि इन दोनों को ही शो के लिए अप्रोच किया गया है।

अपनी शादी, लड़ाई, पैचअप और अब पूरी तरह अलग होने को लेकर सुष्मिता सेन के भाई राजीव और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा बीते कई दिनों से खबरों में बने हुए हैं। अब दोनों के एक साथ इस कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो में हिस्सा लेने की खबर भी तेजी से फैल रही है। जानकारी के मुताबिक शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि चारू असोपा और राजीव सेन को इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि दोनों ने ही अभी शो के लिए हामी नहीं भरी है।

एक्ट्रेस ने कही ये बात
चारू ने बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें आने वाले सीजन के लिए संपर्क किया है। लेकिन उन्हें राजीव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा,”मुझे राजीव के साथ ये शो करने में कोई दिक्कत नहीं है। काम तो काम होता है।”

राजीव को नहीं चारू की खबर
राजीव सेन ने भी शो के मेकर्स द्वारा उन्हें अप्रोच करने की बात पर हामी भरी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी पत्नी के साथ ये शो करने के लिए तैयार हैं? इसपर राजीव ने कहा,,”अब तक वे केवल मेरे बारे में ही बात कर रहे हैं, उन्होंने चारु के बारे में कभी बात नहीं की।”

राजीव ने कहा कि उन्होंने अभी शो के लिए हां नहीं कहा है। वो फिलहाल इसपर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद को नहीं जानता। मुझे अपने परिवार और दोस्तों से बिग बॉस के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। तो, अब देखते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं। मैं अभी भी ऑफर के बारे में सोच रहा हूं।