डीडी भारती पर ‘महाभारत’ के दोबारा प्रसारण के बाद एक बार फिर इस सीरियल में अभिनय करने वाले तमाम कलाकार चर्चा में हैं। 80 के दशक में प्रसारित इस सीरियल में अभिनेता सतीश कौल ने ‘देवराज इंद्र’ की भूमिका निभाई थी। हालांकि इन दिनों वे काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाबी फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाने वाला ये एक्टर इन दिनों पंजाब के लुधियाना में विवेकानंद वृद्धाश्रम में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। सतीश के हालात इतने खराब हैं, कि इस दिग्गज एक्टर पर खाने पीने से लेकर दवा कराने तक के पैसे नहीं हैं। कुछ वक्त पहले तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके पास दवाईयों का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे।

गौरतलब है कि सतीश कौल ने ‘महाभारत’ के अलावा रामानंद सागर के शो विक्रम बेताल में भी काम किया था। उनके बारे में कहा जाता है, कि उन्होंने लुधियाना में एक एक्टिंग स्कूल में खोलने में अपना पूरी जमा पूंजी लगा दी थी। लेकिन उनका एक्टिंग स्कूल चल नहीं पाया और सारे पैसे डूब गए। जिसके बाद कभी करोड़ों में खेलने वाला ये एक्टर पूरी तरह कंगाल हो गया। इसी वजह से उनका बेटा और पत्नी उन्हें छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए।

एक वेब पोर्टेल को सालों पहले दिए इंटरव्यू में सतीश कौल ने बताया था, कि पंजाबी फिल्मों में काम करते-करते ही वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने लग गए थे। उन्हें हिंदी फिल्म ‘कर्मा’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘प्यार का मंदिर’, ‘प्यार तो होना ही था’, जैसी फिल्मों में देखा गया। इसके बाद वो महाभारत में ‘इंद्र’ के रोल में नजर आए थे। अपने इस किरदार के लिए उन्होंने दर्शकों के बीच काफी प्रशंसा बटोरी थी।