बिग बॉस 10 के तीसरे वीकेंड के वार एक बार फिर धमाकेदार रहा। घर के सभी सदस्यों ने होस्ट सलमान खान के सामने खुलकर अपनी बात रखी। घरवालों ने इस हफ्ते एक्टर गौरव को खलनायक की कुर्सी पर बैठा दिया। इंडियावाले टीम के के सदस्य गौरव से जहां एक वजीर के तौर पर ज्यादा स्वार्थी खेल दिखाने के तौर पर निशाने पर रहे तो उनकी खुद की टीम ने भी उन्हें खलनायक माना। खलनायक बने गौरव को सलमान खान के सवालों का जवाब देना पड़ा। गौरव को सलमान बानी को नॉमिनेट करने पर लताड़ लगाते भी दिखे।
Majority nominates @gauravchopraa as the Khalnayak of the house & here are the reasons!#BB10WeekendKaVaar #Video https://t.co/2MpV5y5TiD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 5, 2016
लेकिन इस वीकेंड के वार में सबसे घमासान लड़ाई इंडियावालों में होती है। इंडियावाले ओम स्वामी का मजाक उड़ाते हैं। मनु पंजाबी तो ओम स्वामी को पागल तक बता देते हैं। हद तो तब हो जाती है जब मनु की बात पर मनवीर भी समर्थन करते हैं। मनु की इस बात पर मनु और स्वामी में जम कर बहस होती है। सलमान के जाने के बाद मोना और गौरव के बीच नोमिनेशन को लेकर बहस हो जाती है। इसके बाद बिग बॉस के घर रॉक ऑन के सितारे श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर आते हैं।
Get ready for another #BB10WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan! He starts with pulling #OmSwami's legs! #Video https://t.co/8m73W5zz7i
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 5, 2016

