बॉलीवुड स्टार सलमान खान कई सालों से बिगबॉस होस्ट करते आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि बिगबॉस के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान शो होस्ट करते नहीं दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान को डेंगू हो गया है, जिसके कारण कुछ दिनों के लिए उन्हें शो में नहीं देखा जाएगा। ये खबर बिगबॉस के घरवालों के लिए काफी शॉकिंग होने वाली है। जब वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान की जगह उन्हें कोई और नजर आएगा।

करण जौहर बनेंगे नए होस्ट
बताया जा रहा है कि ‘वीकेंड का वार’वाले एपिसोड से करण जौहर सलमान खान की जगह नजर आने वाले हैं। सलमान खान जब तक पूरी तरह ठीक न हो जाएं वो शो होस्ट नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर करण का शो होस्ट करते हुए करण गोरी नागोरी की जमकर क्लास लेने वाले हैं। बिगबॉस को धमकी देने के लिए करण उन्हें कहेंगे कि आपको घर में रहना है या नहीं।

आपको बता दें कि सलमान खान की डेंगू रिपोर्ट के बाद करण जौहर को शो होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया। करण जौहर उन्हें न नहीं कर पाए क्योंकि सलमान खान क्राइसिस के समय उनके साथ खड़े रहे हैं।

‘कुछ-कुछ होता है’ के वक्त जब सैकेंड लीड ने अपना किरदार निभाने से मना कर दिया था तो सलमान खान ने उस रोल को निभाकर उनकी मदद की थी।

सलमान खान की जगह करण जौहर को शो होस्ट करते देख फैंस के लिए नया नहीं होने वाला है। क्योंकि करण जौहर ‘बिगबॉस ओटीटी'(Biggboss OTT)होस्ट किया था। करण की मेजबानी को हर कोई पसंद करता है, लेकिन चलते शो के बीच में इस तरह उनका आना घरवालों को हैरान करने वाला है।

सलमान खान अब शो में कब लौटने वाले हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाए है। लेकिन कहा जा रहा है कि 25 अक्टूबर से सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट पर शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं।