Bigg Boss Tamil Season 3 Grand Finale Live Streaming: एक तरफ हिंदी बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ने आते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। तो वहीं दूसरी तरफ तमिल बिग बॉस सीजन 3 का शानदार अंत होने जा रहा है। आज यानी 6 अक्टूबर, रविवार को इस सीजन के विनर का नाम पता चल जाएगा। अभी तक रिएलिटी बिग बॉस 3 (तमिल) में चार कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट के रूप में सामने आ चुके हैं। लॉसीलिया (Losliya Mariyanesan), शैरिन ( Sherin Shringar) , मुगेन (Mugen Rao) और सैंडी (Sandy)। इस सीजन को कमल हासन (Kamal Haasan) काफी एंटरटेनिंग तरीके से होस्ट कर रहे हैं।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन वोटिंग पेटर्न के हिसाब से Mugen Rao के जीतने के ज्यादा चांसेस लग रहे हैं। तो वहीं शैरिन शो से आज इविक्ट (evicted) हो जाएंगी। ऐसे में शो में तीन फाइनलिस्ट बचेंगे। Losliya, Sandy और राव। वैसे बता दें, कि ऑफीशियल अनाउंस्मेंट ग्रैंड फिनाले में यानी आज की रात होगी। कौन जीतेगा और कौन होगा बिग बॉस तमिल 3 की रेस से बाहर, ये तो वक्त ही बताएगा। इस शो का प्रीमियर (Bigg Boss Tamil 3 Premiere) शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा।
इस शो को आप ऑनलाइन भी देख पाएंगे। जी हां, अगर आप किसी वजह से ये शो अपने घर पर बैठ कर टीवी सेट पर नहीं देख पाएंगे तो परेशान न हों। क्योंकि आप इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग पर अपने फोन के द्वारा भी देख सकेंगे। इसके लिए आपको अपने फोन पर हॉटस्टार (Hotstar) ऐप डाउनलोड करना होगा।
गूगल प्ले ऐप स्टोर (Google Play APP Store) के जरिए इस ऐप को आप आराम से अपने फोन पर इंस्टॉल कर पाएंगे। अगर आप टाटा स्काई (Tata Sky) या एयरटेल (Airtel) सेट टॉप बॉक्स के यूजर हैं तो आपको अपने फोन में इस शो को देखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बस आपको अपने फोन में टाटा स्काई या एयरटेल ऐप को डाउनलोड करना होगा।

