Bigg Boss Season 13 Contestants List and Names, Timings, House: शो बिग बॉस सीजन 13 का आज शानदार आगाज हो चुका है। 29 सितंबर को सलमान खान इस शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड लेकर हाजिर हुए जिसमें उन्होंने 13 कंटेस्टेंट को घर में एंट्री कराई। घर में एंट्री से पहले ही सारे कंटेस्टेंट काम उनको सौंप दिया गया। वहीं शो में इस बार काफी सारा रोमांच और धमाल होने वाला है क्योंकि इस बार बिग बॉस के अलावा घर में एक मालकिन भी होगी। मालकीन बनी हैं एक्ट्रेस मनीषा पटेल। मनीषा घर वालों को कोई भी टास्क दे सकती हैं। साथ ही वह किसको कब और क्या करना है सारी जिम्मेदारी अमीषा ही तय करेंगी। अमीषा के बिग बॉस ने काफी कुछ अधिकार दिया हुआ है। इस बार शो में सारे सेलेब्स ही शामिल किए गए हैं।

ये सेलिब्रिटी बने हैं इस बार घर का हिस्सा- 

1- मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला ने किसी के हाथ ना आएगा ये लड़का गाने पर काफी धमाकेदार एंट्री ली।
2-राइटर सिद्धार्थ डे
3-पारस छाबड़ा
4-अबु मिलक
5-असीम रियाज
6-माहिरा शर्मा
7-देवोलीना
8-रश्मि देसाई
9-शहनाज
10-शैफाली
11-दलजीत कौर
12-कोएना मित्रा
13- 13वीं कंटेस्टेंट बनीं कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती।

सारे सदस्यों के घर में एंट्री करने के बाद एक साथ सभी कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने संबोधित किया। इस दौरान बिग बॉस ने बताया कि इस बार का सफर काफी टेढ़ापन होगा।  बिग बॉस ने यह भी बताए कि इस बार लड़कों की चाबी लड़कियों के हाथ में होगा। लड़कियों को भी लड़को की जरूरत पड़ेगी। शो फास्ट फारवर्ड मूड में है। जो भी पार्टनर हैं उनपर कायम रहना अनिवार्य होगा। इस बार रोचक और रोमांचक होने वाला है। अंत में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दीं।

Live Blog

23:40 (IST)29 Sep 2019
कृष्णा की बहन आरती बनीं 13वीं कंटेस्टेंट

13वें कंटेस्टेंट के तौर पर मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती ने एंट्री ली। इस दौरान कृष्णा ने अपनी बहन का खूब मजाक उड़ाया। बोले सभी भाई का सपना होता है कि उसकी बहन अच्छे घर में जाए और मैं इसे बिग बॉस  हाउस छोड़ने आया हूं। आरती को ऑरेंज बैंड मिला। आरती को किचन में बर्तन मांजने का काम मिला है। पार्टनर के रूप में पारस छाबड़ा मिले हैं।

23:14 (IST)29 Sep 2019
कोएना मित्रा ने ली 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री

एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लिया। मित्रा को ऑरेंज कलर का बैंड मिला। वहीं मित्रा को लिविंग रूम की ड्यूटी दी गई है। कोएना ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को ही अपना पार्टनर बनाया।

23:08 (IST)29 Sep 2019
घर की मालकिन अमीषा पटेल ने ली धमाकेदार एंट्री

अमीषा पटेल बिग बॉस हाउस में एक मालकिन के तौर पर रहेंगी। वह सारे कंटेस्टेंंट पर पैनी नजर रखेंगी। किसको क्या करना है, क्या किया, क्या टास्क देना है इसका सारा जिम्मा मनीषा पटेल के पास रहेगी।

22:49 (IST)29 Sep 2019
दलजीत कौर बनीं बिग बॉस का हिस्सा

दलजीत कौर ने 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया। दलजीत को पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला मिले। उन्हें बेडरूम ड्यूटी मिली है। दलजीत को ग्रीन बैंड मिला है।

22:37 (IST)29 Sep 2019
ये दो शख्स बने 9वां और 10वा कंटेस्टेंट

शहनाज ने 9वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। वहीं शैफाली ( न्यूज एंकर ) 10वें कंटेस्टेंंट के तौर पर शो में एंट्री ली। शहनाज को रेशनिंग यानी राशन के खर्च की जिम्मेदारी दी गई है। पारस को पार्टर के तौर पर शहनाज ने चुना है। वहीं शैफाली को पूल एंड गार्डन एरिया की देखभाल करने की जिम्मेदारी मिली है। शैफाली को सिद्धार्थ डे पार्टनर के रूप में मिले।

22:02 (IST)29 Sep 2019
रश्मि देसाई बनीं 8वीं कंटेस्टेंट

रश्मि देसाई ने 8वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लिया। रश्मि ने बीएफएफ बैंड के तौर पर गरमा गरम चुना है। घर में जो मेल कंटेस्टेंट इस बैंड को पहना मिलेगा वही पार्टनर बनेगा। वहीं रश्मि देसाई को किचन का काम मिला है। रश्मि को किचन पार्टनर के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला मिले।

21:56 (IST)29 Sep 2019
कंटेस्टेंट नंबर 7

कंटेस्टेंट नंबर 7 के तौर पर साथ निभाना साथिया की गोपी बहू फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने आशिक बनाया आपने गाने पर पूरे ग्लैमरस अंदाज में एंट्री मारी। देवोलीना को किचन का काम मिला है घर में। देवोलीना को घर में सिर्फ ब्रेकफास्ट और लंच बनाना होगा।

21:47 (IST)29 Sep 2019
बिग बॉस की 6वां कंटेस्टेंट

बिग बॉस की 6वां कंटेस्टेंट के तौर पर माहिरा शर्मा  ने शो में ली एंट्री। माहिरा ने बताया कि एक बार सेट पर किसी सीन को लेकर टेबल तोड़ दिया था।

21:44 (IST)29 Sep 2019
कंटेस्टेंंट नंबर 5

कंटेस्टेंंट नंबर 5 बने असीम रियाज। वह कई इंटरनेशनल शोज कर चुके हैं। असीम जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।

21:40 (IST)29 Sep 2019
अनु मिलक के छोटे भाई अबु मलिक कंटेस्टेंट नंबर 4 बनें

अबु मलिक कंटेस्टेंट नंबर 4 के तौर पर शो में आए। अबु मलिक अनु मलिक के छोटे भाई हैं। अबु सलमान के साथ भी कई फिल्में और शोज कर चुके हैं।

21:39 (IST)29 Sep 2019
कंटेस्टेंट नंबर 3

पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के तीसरे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। स्प्लिट्स विला के पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं पारस। 

21:38 (IST)29 Sep 2019
कंटेस्टेंट नंबर 2 बने सिद्धार्थ डे

सिद्धार्थ डे शो के दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। वह पेशे से एक लेखक हैं। वह बिग बॉस में आने का करण सलमान खान को बताया।

21:37 (IST)29 Sep 2019
कंटेस्टेंट नंबर 1

मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला ने किसी के हाथ ना आएगा ये लड़का गाने पर काफी धमाकेदार एंट्री ली।  सलमान ने समझाया आपको सबके साथ मिलकर रहना पड़ेगा। मिलकर काम करना और किचन में हाथ बंटाना आना चाहिए..। 

19:53 (IST)29 Sep 2019
घर के अंदर मालकिन के रूप में दिखेंगी एक्ट्रेस अमीषा पटेल

खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल घर की मालकिन के रूप में नजर आएंगी। शो के पहले हफ्ते में हाउस में अमीषा या तो कैप्टन के रूम में रहेंगी या सीक्रेट रूम में। मालकिन के रूप में अमीषा का काम लोगों को टास्क देना होगा। 

19:21 (IST)29 Sep 2019
बिग बॉस 13 में कई अहम बदलाव हुए हैं

इस बार बिग बॉस काफी बदला-बदला नजर आएगा। घर के मेहमानों से लेकर बिग बॉस की आवाज तक में कुछ नया होने वाला है। इस बार खिलाड़ियों और भूतों में लड़ाई भी होने वाली है क्योंकि कंटेस्टेंट 2 वर्गों में बंटने वाले हैं। इस बार का बिग बॉस हाउस भी पहले के मुकाबले छोटा बनाया गया है।

18:42 (IST)29 Sep 2019
ये सिलेब भी होंगे बिग बॉस 13 का हिस्सा...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-13 में जसमीन भसीन, पारस छाबड़ा और अविका गौर भी नजर आ सकती हैं। हालांकि इन तीनों स्टार्स ने ही शो का हिस्सा बनने की खबरों को नकार दिया है।

18:34 (IST)29 Sep 2019
बिग बॉस हाउस में सलमान का स्लो मोशन डांस
17:45 (IST)29 Sep 2019
ड्रामा, इमोशन और एक्साइटमेंट से भरपूर होगा इस बार का बिग बॉस

इस बार शो के थीम में काफी बदलाव कर दिया गया है। आम आदमी की जहां इस बार एंट्री रोक दी गई है वहीं सिलेब भी दो वर्गों में बंटे नजर आएंगे-   

17:07 (IST)29 Sep 2019
ग्रैंड प्रीमियर से पहले बिग बॉस के घर का करिए दर्शन
16:12 (IST)29 Sep 2019
जब करण जौहर ने लगाया सलमान को फोन फिर क्या हुआ...
15:45 (IST)29 Sep 2019
शो की थीम को लेकर फरहा से लेकर करण जौहर तक कंफ्यूज

बिग बॉस इस बार बहुत कंप्लीकेटेड होगा। हैलो सलमान, कभी एयरो प्लेन, हेवेन एंडे हेल, पड़ोसी बजाएंगे बारह, क्या है शो का थीम..। इस पर सलमान कहते हैं कि फराह जो तेरा है वो मेरा है। वहीं फिर अरबाज को फोन आता है। अरबाज कहते हैं कि सलमान एक बात पूछनी थी...एक मिनट मैं सोहेल को भी लाइन पर लेता हूं। सोहेल भाई सलमान से पूछते हैं कि लोग पूछ रहे हैं कि चार हफ्ते का फिनाले है और 15 हफ्ते का शो है। सलमान फिर दोनों भाई को ये बोल कर कंफ्यूज कर देते हैं कि चार हफ्ते का पहला फिनाले है.. दोनों भाई सोचते रहे जाते हैं।

14:59 (IST)29 Sep 2019
कौन है टीवी की ये 'बहू' पहचानिए..

कौन है टीवी की ये 'बहू' पहचानिए..

14:12 (IST)29 Sep 2019
भागते हुए आ रहा है Bigg Boss सीजन 13..

भागते हुए आ रहा है ये सीजन..

13:59 (IST)29 Sep 2019
क्या बोलीं तनुश्री..

तनुश्री के मुतबिक ये खबरें गलत हैं न जानें कहां से आ जाती हैं। तनुश्री ने कहा कि पिछले साल भी बिग बॉस की शुरुआत के वक्त उनका नाम कंटेस्टेंट के तौर पर पार्टिसिपेशन के लिए सामने आया था। वह भी सिर्फ अफवाह ही साबित हुई थीं।

13:46 (IST)29 Sep 2019
फैंस के मन में जिज्ञासा बनी हुई है..

शो 29 सितंबर को ऑनएयर होने जा रहा है। ऐसे में फैंस के मन में जिज्ञासा बनी हुई है कि इस सीजन में कौन कौन से नए चेहरे देखने को मिलेंगे। खबरें हैं थी कि मीटू अभियान को बॉलीवुड में हवा देने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की रिएलिटी शो Bigg Boss 13 में एंट्री होगी। लेकिन तनुश्री ने बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।

13:45 (IST)29 Sep 2019
अमीषा पटेल की भी होगी ग्रैंड एंट्री..

बिग बॉस सीजन 13, सितंबर 29 को टीवी स्क्रीन को हिट करने के लिए एक दम तैयार है। इस बार शो में काफी कुछ अलग और हटकर होने वाला है। सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। तो वहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इस बार शो में ग्लैमर छलकाती दिखाई देंगी

13:19 (IST)29 Sep 2019
बिग बॉस-13 में ये सितारे भी होंगें एंटर..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-13 में जसमीन भसीन, पारस छाबड़ा और अविका गौर भी नजर आ सकती हैं। हालांकि इन तीनों स्टार्स ने ही शो का हिस्सा बनने की खबरों को नकार दिया है।

12:57 (IST)29 Sep 2019
शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा की एक्ट्रेस होंगी बिग बॉस में शामिल!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा को अलविदा कह दिया है, ताकि वह बिग बॉस-13 का हिस्सा बन सकें। टीओआई ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा- दलजीत नहीं चाहती थी कि उनके एक्स पति शालीन भनोट भी इस शो का हिस्सा बनें, ताकि वह वहां पर सहज महसूस कर सकें। अब शालीन भनोट शो राम सिया के लव कुश में काम कर रहे हैं। शो में वह रावण का रोल अदा कर रहे हैं।

12:43 (IST)29 Sep 2019
कॉमनर्स देखने को नहीं मिलेंगे..

इस बार ऑडियंस को एक भी कॉमनर्स देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि शो के इस सीजन में सारे सेलेब्स ही हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, सलमान खान का कहना है कि शो के दौरान वे सभी सेलेब्स को कॉमनर्स (आम लोगों) की तरह ही ट्रीट करेंगे।

12:05 (IST)29 Sep 2019
यहां देखें ऐसे होगी बिग बॉस की शुरुआत, सलमान खान की धमाकेदार एंट्र...

यहां देखें ऐसे होगी बिग बॉस की शुरुआत, सलमान खान की धमाकेदार एंट्र...

11:56 (IST)29 Sep 2019
KHATRON KE KHILADI की ये कंटेस्टेंट बन सकती हैं बिगबॉस का हिस्सा..

9 सितंबर को बुल्गारिया से वापसी के बाद शिविन थोड़े असमंजस में हैं कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनें या फिर बेहद टीवी शो जिसमें उन्हें लीड रोल का ऑफर मिला है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि शिविन बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे और केवल पेपर वर्क बाकि है।

11:24 (IST)29 Sep 2019
शो में होंगे बड़े बदलाव..

टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो “बिग बॉस 13” सितंबर महीने से शुरू होने जा रहा है। इस शो को देखने के लिए सभी प्रशंसक बहुत ही रोमांचित हैं। वहीं सलमान खान एक बार फिर इसके 13वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। बता दें कि इस बार के शो में बहुत बदलाव किया गया है। 

11:15 (IST)29 Sep 2019
इस मशहूर बॉक्सर का नाम आया सामने..

शो में एक मशहूर बॉक्सर के आने की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बीबी 13 में ओलंपिक पदक विजेता और जाने माने मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी हिस्सा लेने वाले हैं।

11:03 (IST)29 Sep 2019
बिग बॉस के घर में हो सकती है रश्मि देसाई की एंट्री..

एक्ट्रेस रश्मि देसाई को लेकर ऐसी अफवाह है कि वह अपने कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शो का हिस्सा बन सकती हैं। खबरों की मानें तो रश्मि को बिग बॉस के लिए कई बार अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इस साल अरहान को भी ऑफर मिला है। इस बार रश्मि शो के लिए तैयार हैं और उन्होंने कई डिजाइनर्स से कपड़ों और ज्वेलरी के लिए संपर्क भी किया है।

10:14 (IST)29 Sep 2019
गोविंदा की भांजी भी मारेंगी BB13 में धमाकेदार एंट्री!

हालांकि अभी तक शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में एक्ट्रेस दलजीत कौर, रश्मि देसाई, गोविंदा की भांजी और अभिनेत्री आरती सिंह और एक्टर शिविन नारंग शो में नजर आ सकते हैं।

09:48 (IST)29 Sep 2019
ये सेलेब्स हो सकते हैं शो का हिस्सा..

कई मीडियो रिपोर्टस और सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप के अनुसार बिग बॉस 13 में शामिल होने वाले कई सिलेब्स के नामों की चर्चाएं हैं। कौन कौन सितारे इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।1- किम शर्मा 2-जीत 3- रितु बेरी 4- फैजी बू 5- सिद्धार्थ शुक्ला 6- सोनल चौहान 7- महाक्षय चक्रवर्ती 8-चंकी पांडे 9- राजपाल यादव 10-वरीना हुसैन 11-देवोलीन भट्टाचार्जी 12-अंकिता लोखंडे 13-राकेश वशिष्ट 14- महिका शर्मा 15-डैनी डी, 16-चिराग पासवान 17-विजेंदर सिंह 18-राहुल खंडेलवाल 19-हिमांश कोहली 20-महिमा चौधरी 21-मेघना मलिक 22- दयानंद शेट्टी 23- फाजिलपुरिया

09:12 (IST)29 Sep 2019
कोएना मित्रा मारेंगी धमाकेदार एंट्री!

पीपिंग मून नाम की वेबसाइट के मुताबिक सोर्स के अनुसार ‘कोएना मित्रा ने बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर लिया है और पार्टिसिपेशन के लिए तैयारी कर ली है।’

09:03 (IST)29 Sep 2019
बॉलीवुड की ओरिजनल ‘साकी साकी’ गर्ल होंगी बिग बॉस की कंटेस्टेंट!

13वें सीजन में जलवे बिखेरने आ सकती हैं बॉलीवुड की ओरिजनल ‘साकी साकी’ गर्ल कोएना मित्रा। सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में कोएना मित्रा कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मारेंगी।

09:02 (IST)29 Sep 2019
बिग बॉस सीजन 13 की धमाकेदार शुरुआत...आज से..

बिग बॉस सीजन 13 की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। शो 29 सितंबर को ऑनएयर होने जा रहा है। ऐसे में फैंस के मन में जिज्ञासा बनी हुई है कि इस सीजन में कौन कौन से नए चेहरे देखने को मिलेंगे।