बिग बॉस के घर कप्तानी को लेकर दो फाड़ देखने को मिल रही है। खासतौर पर मोना औनर मनवीर की दोस्ती में खटास आ गई है। गुरुवार के एपिसोड में मोना-मनु और प्रियंका-मनवीर आमने- सामने से दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में मोना मनु से कहती हैं कि वो उन्हें कैप्टन बनते हुए देखना चाहेंगी। घर पर मनु सभी से पूछते हैं कि कि वे घर पर किसे कैप्टन बनते हुए देखना चाहते हैं। गौरव सभी से कहते हैं कि घर पर ऐसे इंसान को कैप्टन बनना चाहिए जिनकी बात सभी मानते हों। वो अपना और मनु का नाम लेते हैं। इसपर प्रियंका मनवीर का नाम आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि मनवीर भी कैप्टन बनने के लायक है।
The fight for captaincy has masala, drama, politics & the #BB10 house is nothing less than a war-zone! #BB10 #Video https://t.co/HBRiJCttuO
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 1, 2016
प्रियंका जो पहले ही कह चुकी हैं कि मनु और मनवीर के बीच दरार डाल देंगी। वो मनु से कहती हैं कि मोना का साथ, देना छोड़ दें। जिस पर मन जवाब देते हुए कहता है कि मनु कहते हैं कि वे प्रियंका और मोना दोनों को बेस्ट फ्रेंड मानते हैं तो वो किसी के सात गलत नही कर सकते। मनवीर और मोना में गुरुवार के एपिसोड में झगड़ा देखने को मिला जिसे सुलझाने के चक्कर में मनु और मनवीर की भी आपस में बहस की स्थिती बन गई। स्वामी ओमजी जी फिर घर रोने लगते हैं। स्वामी ओम सेलिब्रिटी से कहते हैं कि वो उन्हें और लोपा को कैप्तानी के लिए चुने ताकि लोपा आसानी से जीत सके। तो वहीं मनवीर से कहते हैं कि मैं इंडियावाले को कप्तान देखना चाहता हूं।
#ManveerGurjar feels his thoughts do not match @MonalisaAntara's anymore! #BB10 #Video https://t.co/pCJkZHdIgG
— ColorsTV (@ColorsTV) December 1, 2016
इसके साथ ही घरमें चल रहे साइकिल टास्क को लेकर काफी झगड़ा होता है। नॉमिनेटिड सदस्य अपना अलग खाना बनाने को कहते हैं जिस पर लोपा कहती है कि किसी की नौकर नहीं हूं। हालांकि घरवालों को साईक्लिंग का दिया टास्क खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा बिग बॉस कहते है कि प्रियंका ने संचालक का किरदार अच्छे से न निभाते हुए उन्होंने कैप्टन बनने का अवसर खो दिया है।
'Me sabka chehra bahar lana chahta hun' – #OmSwami #Video #BB10 https://t.co/KdAm5AVr5u
— ColorsTV (@ColorsTV) December 1, 2016

