Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस के मिड-सीजन के समापन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और दर्शक बेसब्री से रिजल्ट का इंतेजार कर रहे हैं। आज बिग बॉस में दिखाया गया कि बहुमत से दो लोगों को जेल में रात बिताने के लिए चुना गया वहीं इसके अलावा आज के एपिसोड में आरती और रश्मि के बीच बहस को भी दिखाया गया। आरती, रश्मि पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहती हैं कि तुमने खुदपर से फोकस हटाने के लिए उसकी और सिद्धार्थ के अफेयर की खबर छपवाई थी। वहीं आरती की बात सुन रश्मि बिफर पड़ती हैं और आरती को बेवकूफ तक कह देती हैं।
वहीं आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में होम डिलीवरी टास्क की शुरुआत हुई। जिसमें घर के तीनों लड़के बाहर बगीचे में बने तीन छोटे घरों में तैनात रहे और घर की लड़कियों से उनके पसंदीदा आर्डर के भोजन की प्रतीक्षा करते हुए नजर आए। टास्क के दौरान लड़कियों को मिलकर ये तय करना था कि उनमें से कौन शेफ होगा और कौन ऑर्डर लेगा। वहीं लड़कों को यह सुनिश्चित करना था कि वे टास्क के दौरान कार्य को जीतने के लिए अधिकतम डिलीवरी कर सकें। बता दे कि टास्क के दौरान लड़कियों ने आर्डर की डिलीवर की लेकिन एक लड़की केवल एक लड़के को ही ऑर्डर दे सकती थी और ये उसकी पसंद थी कि वो किसकी मदद करना चाहेगी।
आज शो के दौरान आरती और रश्मि के बीच बहस काफी ज्यादा बढ़ा जाएगी और हमेशा की तरह इस बार भी मुद्दा कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला ही होंगे।
कांटा लगा सॉन्ग से मशहूर हुईं मॉडल शेफाली जरीवाला आज बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगी। शेफाली एक सीक्रेट रूम में चौथी वाइल्ड कार्ड एन्ट्री के रूप में प्रवेश कर रही हैं।
आज बिग बॉस के घर में होम डिलीवरी टास्क शुरू होगा और आज जो भी इस टास्क को जीतेगा वो 'टिकट टू फिनाले' जीत जाएगा।