Shilpa Shinde on Nepotism: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ‘नेपोटिज्म’ का मुद्दा गरमाता चला जा रहा है। कंगना रनौत, शेखर कपूर, अभिनव कश्यप, सोनू निगम , अभय देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘नेपोटिज्म’ पर
खुलकर बातचीत की है। जहां कुछ लोगों पर नेपोटिज्म तो कुछ लोगों पर कैंप चलाने के आरोप लग रहे हैं। नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए ‘बिग बॉस 11’ की विनर और ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी अपनी आपबीती शेयर की है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा ने बताया कि, ‘बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर फील्ड में नेपोटिज्म है। एक्टर का बेटा एक्टर और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनेगा। नेपोटिज्म का मुद्दा बेबुनियाद है मगर मैं खुदको इसका एक बेहतरीन उदाहरण मानती हूं। लोग आपस में कहते थे कि मेरे साथ काम मत करो। प्रोडक्शन हाउसेज और चैनल्स ने मुझे 2 सालों तक बैन किया था। मुझे लगातार नोटिस आते थे कि मेरे वजह से प्रोड्यूसर्स का नुकसान हो रहा है जिसकी भरपाई मुझे करनी होगी। भाबीजी घर पर हैं शो के दौरान जो भी हुआ उससे मैं बहुत परेशान थी।’
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैं काफी परेशान थी जिसके चलते मैं अपने घर में छिपकर बैठ जाती थी। सिरदर्द की 3 से 4 गोलियां खाकर 9 घंटे सोती थी। उन दिनो मैं बहुत ज्यादा परेशान थी मगर कोई भी मेरी परेशानी नहीं समझ पाया। बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ टीवी शो में शिल्पा शिंदे पहले अंगूरी भाबी का किरदार निभाती थीं। इस शो से उन्होंने खूब फेम हासिल किया था। मगर विवाद को चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि इसके बाद वो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं और इस शो की विजेता रहीं। इसके बाद से अब तक शिल्पा किसी भी शो का हिस्सा नहीं बनीं।
नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी हुई है बहस: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस केस में अब तक कुल 13 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर रहे हैं। एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।