Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस में इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ आ चुका है। घरवाले घर में टिके रहने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। दर्शकों ने टास्क के दौरान जहां घरवालों को एक दूसरे से उलझते देखा तो वहीं कई बार कुछ घरवालों के बीच शानदार बॉडिंग भी देखने को मिली। आज बिग बॉस के घर में 32वें दिन शाहरुख खान के फेमस सॉन्ग ‘i am the best’ से घरवालों के दिन की शुरुआत होती है।

बिग बॉस के खेल में सभी घरवालों को उम्मीद है कि वो सर्वश्रेष्ठ हैं और स्मार्ट तरीके से खेल को खेल रहे हैं। लेकिन अब फैसला होगा कि वास्तव में कौन स्मार्ट खेल रहा है और कौन नहीं। आज बिग बॉस के घर में एक विशेष रैंकिंग टास्क आयोजित किया जाएगा जहां प्रतियोगियों को एक दूसरे को 1 से 9 की रैंक पर रखना होगा। टास्क का पहला राउंड ‘दोगुला कटेंस्टेंट’ के नाम से हुआ जहां घरवालों को बताना होगा कि घर में कौन सा कटेस्टेंट सबसे ज्यादा दोगुला है वहीं दूसरा राउंड घर में सबसे योग्य कटेंस्टेंट को चुनने का होगा। इस टास्क के दौरान घरवालों की एक दूसरे के प्रति नाराजगी और बहस साफ देखने को मिलेगी क्योंकि उन्हें एकमत होकर फैसला करना है कि कौन पहले नम्बर पर है और कौन आखिर में।

Bigg Boss 13, Bigg Boss 13 day 32, Bigg Boss 13 upcoming episode, Bigg Boss 13 task, Bigg Boss 13 Wildcard contestants, Shefali Jariwala, Tehseen Poonawalla, Khesari Lal Yadav, bigg boss 13, bigg boss 13 salman khan, bigg boss 13 Synopsis Day 32, bigg boss Day 32, Shefali Bagga, bigg boss 13 Devoleena Bhattacharjee, bigg boss 13 Sidharth Shukla, Paras Chhabra, Siddharth Dey, Rashami Desai, Shefali Bagga, Bb13, salmankhan, dipikakakar, wesupportsalmankhan, बिग बॉस, सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 13, Bigg Boss 13, bigg boss 3, bigg boss 13, bigg boss hindi, bigg boss 13 eliminated in this week, bigg boss 13 contestants, bigg boss 13 voting, bigg boss 13 list
Bigg Boss: तहसीन, शेफाली और खेसारी लाल की तस्वीर

वहीं कल के टास्क ने रश्मि, शेफाली, देवोलिना, पारस और माहिरा की टीम को प्रभावित किया। टास्क के दौरान शेफाली को लेकर उनकी टीम काफी अनिश्चित दिखी। वहीं कल के दिन पारस और रश्मि के बीच एक बड़ा टकराव देखने को मिला जब पारस रश्मि से कहता है कि जब वो लोग अच्छा कर रहे थे तब वो और देवोलिना क्यों गेम को ड्रॉ कराना चाहते थे। ग्रुप में लगातार हो रहा ट्रस्ट इशू खेल को प्रभावित करता हुआ दिख रहा है।

Live Blog

21:35 (IST)01 Nov 2019
शो में होगी गोपी बहू की नकल
21:34 (IST)01 Nov 2019
घर में होगी दोगुलेपन की रैंकिग