Bigg Boss, Pamela Anderson: बिग बॉस रिएलिटी शो की एक्स कंटेस्टेंट पेमेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने 12 दिन पहले शादी रचाई थी। प्रियंका चोपड़ा की बेवॉच (Baywatch) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने अपनी 12 दिन की शादी को तोड़ दिया है। हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से कनाडा-अमेरिकन एक्ट्रेस पेमेला ने शादी की थी। कैलीफॉर्निया, लॉस एंजलस के Malibu में दोनों ने रिंग एक्सचेंज की थीं। बता दें, एक्ट्रेस की ये 5वीं शादी थी।

दो हफ्ते भी टिक नहीं पाई अपनी शादी को लेकर पेमेला ने कहा- ‘यह फैसला हम दोनों ने मिल कर लिया है।’ द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं इससे बाहर आ चुकी हूं। हम दोनों ही, हमें सपोर्ट करने वालों के शुक्रगुजार हैं। अब हम थोड़ा समय लेना चाहते हैं। यह जानना चाहते है कि हम अपनी लाइफ से क्या चाहते हैं, एक दूसरे से क्या चाहते हैं। जिंदगी एक सफर है और प्यार एक प्रोसेस है। दुनिया का सच है माइंड। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि हम अपनी शादी और सर्टिफिकेट को किनारे करते हुए अपने विश्वास पर चलेंगे। शुक्रिया हमारी प्रायवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए।’

52 साल की पेमेला ने 74 साल के जॉन से शादी की थी। 20 जनवरी को ये शादी धूमधाम से की गई थी। इसके बाद पेमेला वापस कनाडा के लिए रवाना हो गईं। बता दें, शादी तोड़ने से पहले पेमेला ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अजीब स्टेटस के साथ फोटो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘लव इज रिस्क’। बताते चलें, पेमेला इंडियन रिएलिटी शो बिग बॉस में भी आई थीं। बिग बॉस के चौथे सीजन में एक्ट्रेस इंटरनेशनल सेलेब के तौर पर आई थीं। कंटेस्टेंट बन कर पेमेला ने इंडियन दर्शकों का खूब दिल जीता था।

 

View this post on Instagram

 

Love is a risk … Madness is always doing the same thing and waiting for different results. ” A. Einstein

A post shared by The Pamela Anderson Foundation (@pamelaanderson) on

पेमेला ने इस सीजन में बॉलीवुड डाांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित के एक गाने पर जमकर डांस किया था। गाना ‘धकधक करने लगा’  गाने पर जब पेमेला ने डांस किया था तो दर्शक उन्हें इस अवतार में देखते ही रह गए थे। इस सीजन की विनर श्वेता तिवारी रही थीं।