Bigg Boss 19 Youngest Contestant Name: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 19 का आगाज हो चुका है। 24 अगस्त, 2025 को इसका ग्रैंड प्रीमियर था, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की। वहीं, एक कंटेस्टेंट शहबाज (शहनाज गिल के भाई) घर में जाने से पहले ही बाहर हो गए। हालांकि, उनके नाम को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें ट्विस्ट है और वो सीक्रेट रूम में हैं। जबकि इसका ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया है। शो का ग्रैंड प्रीमियर बेहद ही खास रहा। इस बार के सीजन में काफी कुछ बदला हुआ दिखा। इसमें घरवालों की सरकार होगी साथ ही ‘राज’ और ‘नीति’ का खेल होगा। इसी के साथ ही शो में एक चीज दिलचस्प रही कि ‘बिग बॉस 19’ में सबसे छोटी कंटेस्टेंट धमाल मचाने आई है। चलिए बताते हैं उनके बारे में।
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ की सबसे छोटी कंटेस्टेंट टीवी और फिल्मों की फेमस अभिनेत्री हैं, जिन्होंने महज साढ़े चार साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी की फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकीं अशनूर कौर हैं। अशनूर टीवी के साथ ही फिल्मी दुनिया में भी नाम कमा चुकी हैं। उन्हें इंडस्ट्री से जुड़े हुए 13 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। एक्टिंग के साथ ही वो एक बिजनेसवुमन भी हैं। उनका खुद का एक मेकअप ब्रैंड है।
अशनूर कौर की प्रोफेशनल लाइफ
अशनूर कौर की प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डाली जाए तो वो कई जाने-माने टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं। वह ‘झांसी की रानी’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘महाभारत’ (2013), ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘शोभा सोमनाथ की’, ‘जय जग जननी मां दुर्गा’ और पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस को साल 2024 में आए टीवी सीरियल ‘सुमन इंदौरी’ में देखा जा चुका है। इसमें वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थीं।
अशनूर कौर की फिल्में
इसके साथ ही अगर अशनूर कौर की फिल्मों की बात की जाए तो वह संजय दत्त और विक्की कौशल की फिल्म में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने संजय दत्त की फिल्म ‘संजू’ में प्रिया दत्त के यंग किरदार को प्ले किया था। इतना ही नहीं, वह विक्की कौशल की फिल्म ‘मनमर्जियां’ में किरण की भूमिका में दिखी थीं।
छोटे और बड़े पर्दे के अलावा अशनूर कौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यहां पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां से वह मोटी कमाई करती हैं। यही नहीं, वह अपने मेकअप ब्रैंड से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो घर में कैसा परफॉर्म करती हैं और सबसे छोटी होने के नाते घरवाले उनके साथ कैसा बर्ताव करते हैं।