सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। घर में काम से लेकर खाने तक के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल मचा हुआ है। शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी थी, जिसमें से अब 15 सदस्य ही घर में हैं। तमाम विवादों और तीखी बहस के बीच ‘बिग बॉस 19’ में बीते दिन ही पहला वीकेंड का वार एपिसोड स्ट्रीम किया गया, जिसमें सलमान ने घरवालों की पोल तो खोली साथ ही कुनिका सदानंद ने कहा कि तान्या मित्तल इस वीकेंड की स्टार बन गईं। वहीं, अभिनेता और होस्ट ने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास भी लगा दी है। चलिए बताते हैं इस वीकेंड के वार के हाइलाइट्स के बारे में…
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार की शुरुआत होते ही सलमान खान आए और उन्होंने घरवालों को बताया कि यहां पर सिर्फ मैं-मैं चल रहा है। उन्होंने अभिषेक बजाज को बिस्तर ना बनाने पर लताड़ा और उनकी सफाई पर सवाल भी उठाए। वहीं, उन्होंने मृदुल तिवारी और नतालिया के रिश्ते पर भी चुटकी ली। ये वीकेंड का वार काफा एक्साटिंग रहा। शो में ‘बागी 4’ की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा पहुंची थीं।
बसीर को बताया कुनिका का चमचा, इन्हें भी मिले ऐसे टैग
वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों ने एक-दूसरे को टैग भी दिया। सलमान खान ने घरवालों को एक गेम खिलाई, जिसमें उन्हें एक-दूसरे को टैग दिया जाना था। इस दौरान कुनिका ने अशनूर को ठंडा सदस्य कहा और फ्रीज कर दिया। अभिषेक को प्रेशर कुकर यानी कि गुस्से से फटने वाला सदस्य कहा। इसके बाद गौरव खन्ना से घर में आग लगाने वाले सवाल के बारे में पूछा गया तो तान्या मित्तल का नाम लिया।
ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब बारी आई फरहाना की और उन्हें चमचा टैग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने बसीर अली को दे दिया और बताया कि वह कुनिका का चमचा हैं। इस पर बसीर खुद को रोक नहीं पाए और कहते हैं कि वो जीशान के चमचे हैं। फिर अमाल मलिक को बुलाया जाता है और पूछते हैं कि घर का कौन डस्टबिन है, जिसमें हर कोई अपना कचड़ा डाल देते हैं तो वह कुनिका को देते हैं।
कुनिका-गौरव के रिश्ते की खुली पोल
सलमान खान ने घर में कुनिका-गौरव के रिश्ते की पोल भी खोली। उन्होंने बताया कि गौरव ने कुनिका को कमजोर समझा लेकिन टीवी एक्टर ने कहा कि वह अशनूर को कैप्टन बनाना चाहते थे क्योंकि वह उनका गेम देखना चाहते थे और इसमें उनका कोई इरादा नहीं था। फिर अशनूर से पूछा गया कि क्या वह कैप्टन बनना चाहती थीं तो उन्होंने हामी भरी और कहा कि वह टास्क में पूरी तरह से शामिल नहीं थीं। उन्होंने कहा कि वह बड़े झगड़ों में भी बोल नहीं रही थीं। गौरव ने कहा कि तान्या कैप्टन बनने के बाद उनको काफी परेशान करतीं।
प्रणित मोरे की लगाई क्लास
इसके साथ ही सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास भी लगाई। उन्होंने उन्हें इसलिए फटकार दिया क्योंकि उन्होंने सबको हंसाने के लिए एक्टर का नाम लिया था। इतना ही नहीं, वह तान्या का मजाक बनाने का भी जिक्र करते हैं और कहते हैं कि वह तान्या पर ही जोक बनाते हैं और उनको ही नॉमिनेट कर दिया। फिर प्रणित बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसके बाद कुनिका, तान्या को इस वीकेंड का स्टार बताती हैं। तान्या काफी इमोशनल हो जाती हैं और कुनिका के गले लगकर रोते हुए नजर आती हैं। वहीं, जब प्रणित, तान्या से माफी मांगने के लिए पहुंचे थे तो दोनों में बहस हो गई थी।
अमाल मलिक ने किया हरनाज और सोनम को इंप्रेस
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में ‘बागी 4’ की स्टारकास्ट पहुंची थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू थे। इस दौरान घर में अमाल, मृदुल, अभिषेक और बसीर को टास्क दिया गया था कि वो सोनम बाजवा और हरनाज को इंप्रेस करें। इस टास्क में दोनों अभिनेत्रियों ने अमाल मलिक का नाम लिया था। उन्होंने ‘बागी’ का गाना गाकर सुनाया था।
बहरहाल, अगर आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड की बात की जाए तो आज यानी कि रविवार को घर में और भी बवाल देखने के लिए मिलने वाला है। साथ ही ये भी पता चलेगा कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है या फिर नया ट्विस्ट क्या है? वहीं, बिग बॉस 19 के घर में सरकार भी चुनी जाएगी।