Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। घर में सबसे ज्यादा लड़ाई-झगड़े ड्यूटी और खाने को लेकर होते रहते हैं। हालिया एपिसोड में नेहल चुडासामा को खाना मिला तो तब बवाल देखने के लिए मिला। इसके बाद घर में हंगामा तब मचा जब गौरव खन्ना ने एक्स्ट्रा दाल ले ली और खाना खत्म हो गया। फिर कैप्टेंसी टास्क में सदस्यों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। इन सभी वाद-विवादों के बीच कंटेस्टेंट्स अपने लाइफ को लेकर भी बात करते हुए नजर आ ही जाते हैं। इसी बीच कुनिका सदानंद ने अपने टूटे रिश्तों और बसीर अली ने मां की दूसरी शादी पर बात की है।
दरअसल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और बसीर अली घर के उस एरिया में बैठे होते हैं जहां पर वो वीकेंड का वार के लिए बैठे होते हैं। वह आपस में अपनी पर्सनल लाइफ को डिस्कस कर रहे होते हैं। इसी बीच कुनिका सदानंद अपनी निजी जिदंगी और दोनों टूटी शादी को लेकर बात कर रही होती हैं। वह बताती हैं, ‘मेरी पहला शादी हुई थी इससे मेरा एक बच्चा भी है। लेकिन रिश्ता चल नहीं पाया। दूसरी शादी की लेकिन वो भी नहीं टिक पाया।’
कुनिका सदानंद की बात को सुनकर बसीर अली ने अपनी मां को लेकर भी बताया कि उनकी भी दो शादियां हुई है। बसीर ने खुलासा किया कि मां की दूसरी शादी उन्होंने खुद भाई के साथ मिलकर करवाई थी, जिसे सुनकर कुनिका उनकी प्रशंसा भी करती हैं।
बसीर अली ने कराई मां की दूसरी शादी
बसीर अली मां की दूसरी शादी को लेकर कुनिका सदानंद से बात करते हुए कहते हैं, ‘हमने ही करवाई थी मैंने और भइया ने मिलकर।’ बसीर की इस बात को सुनकर कुनिका उनकी तारीफ करते हैं और उन्हें स्वीट कहती हैं। बसीर आगे कहते हैं, ‘जिंदगीभर मॉम को अकेले रहते हु देखा, लेकिन वह शायद हमें बता नहीं रही थीं मगर हमने उनको समझा। ट्विनिंग बैठाई और शादी फिक्स करवाई। वो रिश्ता काफी टाइम तक चला। मेरे सौतेले पिता मेरे साथ काफी स्वीट थे। मेरी और उनकी बॉन्डिंग अच्छी थी। मगर उनकी जो भी पर्सनल लाइफ थी, वो जिस भी रास्ते से निकले हुए थे। अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए उनको जो भी करना पड़ रहा था वो कर रहे थे।’
नहीं टिकी बसीर की मॉम की दूसरी शादी
बसीर यहीं नहीं रुकते हैं। वह मां की दूसरी शादी को लेकर आगे कहते हैं, ‘जब आप फैमिली का हिस्सा बन जाते हो तो कुछ चीजें करने की आपको इजाजत मिल जाती है और कुछ चीजों की नहीं।’ बसीर ने बताया कि हालांकि, बाद में उनकी मां की दूसरी खत्म हो गई। कुनिका और बसीर की परिवार को लेकर ये बातें दिल छूने वाली है। सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो भी वायरल हो रहा है, जिसके कमेंट्स में लोग उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ को मिला पहला कैप्टन, लड़ते रहे गौरव खन्ना और जीशान, दाल पर मचा बवाल