Bigg Boss 19: टीवी और ओटीटी का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन भी खूब लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ये शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, हर साल की तरह इस बार भी ढेर सारा ड्रामा, लड़ाई झगड़े और ब्रेकडाउन देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हुए हैं मगर सोशल मीडिया पर इसके वीडियो क्लिप और कंटेस्टेंट्स छाए हुए हैं। जैसे-जैसे बिग बॉस की जर्नी आगे बढ़ रही है शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है और आने वाले समय में इसमें ड्रामा और भी बढ़ने वाला है।

शो के नए प्रोमो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जिसके बाद कुनिका फूट-फूटकर रोने लगीं। ये बहस किचन से शुरू हुई और काफी आगे बढ़ गई।

लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि कुणिका सदानंद घरवालों को पूड़ी बांटने को लेकर टोक रही हैं और जैसे ही वो अपने हिस्से को लेकर सवाल करती हैं तो जीशान भड़क जाते हैं और दोनों में बहस हो जाती है। जीशान, कुनिका से गुस्से में कहते हैं, “हम फकीर की प्लेट से भी खाना नहीं निकालते।” इससे दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है, जहाँ जीशान ऐलान करते हैं कि वो घर में सबकी असली जगह दिखा देंगे। उनकी बात से कुनिका बेहद निराश हो जाती हैं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं। वो ये भी कहती हैं कि वो किचन में जाने के बजाय टॉयलेट साफ करना पसंद करेंगी।

यह भी पढ़ें: ‘हेमा मालिनी नहीं मिलेगी’, ‘शोले’ फिल्म में गब्बर या ठाकुर का किरदार करना चाहते थे धर्मेंद्र, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

यह भी पढ़ें: अगर पिता ट्रैक्टर खरीद लेते तो एक्टर नहीं बन पाते पंकज त्रिपाठी, एक ना ने बदली जिंदगी

फरहाना और अमाल के बीच भी झगड़ा देखने को मिला। अमाल मलिक, बसीर की प्रेजेंटर फरहाना को बुलाते हैं और उनसे पूछते हैं, “कौन है तू बीच में घुसने वाली?” ड्रामा यहीं नहीं रुकता, नए प्रोमो में अशनूर कौर और नेहल चुडासमा के बीच तीखी बहस भी देखी जा सकती है। 3 सितंबर के प्रोमो में उनके झगड़े की एक झलक पहले ही दिखाई जा चुकी है। हालांकि पूरे एपिसोड में उनके झगड़े का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन एक बात साफ है: इस मामले में, दोनों घरवाले पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।