बिग बॉस 19 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। अशनूर कौर के बाद शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का सफर सलमान खान के शो से खत्म हो गया। एक्टर रितेश देशमुख ने शहबाज के एविक्शन की अनाउंसमेंट की, जो शो के मराठी संस्करण का प्रचार करने के लिए सलमान खान के साथ मंच पर मौजूद थे। इस बीच शहनाज ने अपने भाई के लिए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया है।
बिग बॉस लवर्स जानते हैं कि शहबाज बदेशा ने सलमान खान के शो में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को है और इससे पहले शहबाज का शो से बाहर होना लोगों के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है। शहबाज के फैंस को तो इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा है। वहीं, उनकी बहन शहनाज ने भी अपने भाई को विनर बताया है।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शहबाज बदेशा मेरे लिए आप विजेता हैं। आपका स्वागत है।’ शहनाज की इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि शहबाज फिनाले तक पहुंचने के काबिल थे और उन्हें टॉप 5 में होना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Collection Day 3: संडे टेस्ट में टॉपर निकली ‘तेरे इश्क में’ फिल्म, तीन दिनों में कर दिखाई मोटी कमाई
शहबाज बदेशा से पहले सलमान खान ने शो से अशनूर कौर को बाहर किया था, क्योंकि एक्ट्रेस ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को हिट किया और बीबी हाउस में हिंसा अलाउड नहीं है। रविवार को इस सीजन का आखिरी वीकेंड का वार था। इसके बाद अब 7 दिसंबर को सीजन 19 का फिनाले होगा और शो को विनर मिल जाएगा। शो को पसंद करने वाले लोग, तो विजेता के नाम का अंदाजा लगाना भी शुरू कर चुके हैं।
रविवार के वीकेंड का वार में रितेश देशमुख और सलमान खान ने मिलकर एपिसोड की शुरुआत ट्विस्ट के साथ की। वोट कम मिलने की वजह से शहबाज बदेशा शो से बाहर हो गए। बता दें कि शहबाज की एंट्री शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में हुई थी। ग्रैंड प्रीमियर में उन्हें एंट्री नहीं मिल पाई थी, क्योंकि वह मृदुल तिवारी से वोटिंग में हार गए थे।
