Bigg Boss 19 Contestants: टीवी के फेमस रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 19’ का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने भी अभी तक शो के कई प्रोमो और ट्रेलर शेयर कर दिया है, जिसमें रियलिटी शो से जुड़ी कई छोटी-छोटी जानकारी मिली। सिर्फ इतना ही नहीं, शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट भी सामने आ है गई है, जिसमें शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और मुनमुन दत्ता समेत कई जानी-मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

अब इसमें एक नया नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि हिमांशी नरवाल, जिनके पति विनय नरवाल की डेथ पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी। वह भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। बता दें कि हिमांशी फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव की दोस्त भी हैं।

Janmashtami 2025: ‘कान्हा दिवाना’- जन्माष्टमी से पहले ही भक्तिरस में डुबा देगा शिल्पी राज का ये भोजपुरी गाना, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

हिमांशी नरवाल बनेंगी सलमान के शो का हिस्सा?

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स हिमांशी नरवाल को ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनाने के बारे में सोच रहे हैं। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि निर्माता कुछ ऐसे लोगों को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं, जो शो शुरू होते ही दर्शकों से तुरंत जुड़ सकें। इसलिए, विनय नरवाल की वाइफ हिमांशी नरवाल को ‘बिग बॉस 19’ में लाने की चर्चा हुई है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल पुष्टि अभी नहीं हुई है कि हिमांशी शो का हिस्सा बनेंगी।

कौन हैं हिमांशी नरवाल?

बता दें कि हिमांशी नरवाल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुर्खियों में आईं। वो और उनके पति नौसेना अधिकारी विनय नरवाल घाटी में हनीमून मानाने गए थे, लेकिन 22 अप्रैल, 2025 को कुछ आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया और इसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई, जिसमें हिमांशी के पति विनय भी थे। हिमांशी की पति के पास बैठे हुए कई दिल तोड़ देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसके अलावा वह एल्विश यादव की दोस्त भी हैं। इसकी जानकारी खुद यूट्यूबर ने शेयर की थी।

दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी ये 5 क्राइम-थ्रिलर, वीकेंड बनाना है खास तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को फौरन करें वॉच लिस्ट में शामिल