सलमान खान के रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले रविवार को होने वाला है। टॉप 5 की लिस्ट से मालती चाहर का नाम बाहर हो चुका है। बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद अब क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने उनके बारे में चल रही अफवाहों और कुछ आरोपों पर चुप्पी तोड़ी। बीबी हाउस के अंदर उनके रिलेशनशिप समेत कई चीजों पर सवाल खड़े किए गए। आइए जानते हैं कि अब एक करोड़पति सिंगर की गर्लफ्रेंड होने के सवाल पर मालती ने क्या जवाब दिया?
बिग बॉस 19 में मालती चाहर झगड़ों से लेकर विवादों की वजह से छाई रहती थीं। सिंगर अमाल मलिक को वह बीबी हाउस के बाहर मिल चुकी थी। इस बारे में खुद उन्होंने एपिसोड में बताया और जब अमाल ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया, तो लोगों ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तो नहीं रह चुके हैं। खैर, अब मालती ने खुद इस बारे में पूरा सच बता दिया है।
पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में मालती चाहर ने खुलासा करते हुए बताया, मैं बिग बॉस का शो शुरू होने के तीन महीने पहले से ही अमाल मलिक को जानती हूं। ऐसे में मैं उनकी गर्लफ्रेंड कैसे हो सकती हूं। इतना समय, तो एक इंसान को पहचानने में ही निकल जाता है। हमारे बीच बस एक दूसरे को जानने-पहचानने वाला फेज था और मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं थी।
यह भी पढ़ें: सारा खान ने ‘रामायण’ के लक्ष्मण के बेटे कृष संग रचाई शादी, रिसेप्शन में पहुंचे ये टीवी सेलेब्स
फिल्मी ज्ञान संग बातचीत में मालती ने गर्लफ्रेंड वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, अमाल ने शो के अंदर खुद बताया कि बाहर उसकी कोई गर्लफ्रेंड है। अब वो है भी या नहीं, ये सब आप उससे पूछो। उसे मुझसे आखिर किस बात का डर लगता था, ये भी आपको उससे पूछना चाहिए। अगर मैंने शो में यह कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, तो इसमें क्या बड़ी बात है? फिलहाल मालती संग रिश्ते की अफवाहों पर अमाल मलिक का क्या रिएक्शन रहेगा। इसके बारे में सिंगर खुद घर से बाहर आकर ही बताएंगे।
